India News Haryana (इंडिया न्यूज), Diljit Dosanjh Show Advisory : चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीसीपीसीआर) ने गायक दिलजीत दोसांझ को 14 दिसंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित प्रदर्शनी ग्राउंड में होने वाले उनके लाइव शो के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार व्यस्कों को 140 डीबी से अधिक ध्वनि यानि दबाव स्तर वाली ध्वनि के संपर्क में नहीं आना चाहिए। बच्चों के लिए उक्त स्तर को 120 डीबी तक कम कर दिया गया है। यह सलाह दी जाती है कि लाइव शो के दौरान बच्चों को मंच पर न बुलाएं, जहां ध्वनि दबाव स्तर 120 डीबी से अधिक है, जो बच्चों के लिए काफी ज्यादा हानिकारक है।
पटियाला पैग, 5 तारा, केस आदि गीतों को गाने से बचें, भले ही उनमें शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले शब्दों का प्रयोग किया गया हो। ये गाने संवेदनशील उम्र के बच्चों को प्रभावित करते हैं। कृपया सुनिश्चित करें कि 25 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शराब न दी जाए, जो जेजे अधिनियम और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत दंडनीय है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि बच्चों के सर्वोत्तम हित में आयोग द्वारा जारी की गई सलाह का पालन करें।