इंडिया न्यूज, बेंगलुरु (Aero India 2023) : बेंगलुरु में आज एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई अन्य वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारा देश, हर क्षेत्र में सफलता की नई बुलंदियां छू रहा है। विश्व के राजनीतिक और आर्थिक मानचित्र पर हमारा देश, पिछले कुछ वर्षों में बड़ी मजबूती के साथ उभरकर सामने आया है।
इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा एयरो इंडिया का यह आयोजन देश व खासकर कर्नाटक के औद्योगिक और आर्थिक विकास के प्रति किए गए वादे की अभिव्यक्ति है। भारत अपने व्यापार अनुकूल वातावरण और लागत प्रतिस्पर्धात्मकता के कारण एक बेहतरीन विनिर्माण केन्द्र बना है। हमारे प्रधानमंत्री जी की व्यापक दृष्टि और संकल्प के साथ, भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
ये भी पढ़ें: Indian Army in Turkey and Syria : बचाव कार्यों में जुटी सेना की टीमें