इंडिया न्यूज, New Delhi (Aftab Narco Test) : श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद अब नार्को टेस्ट किया जा रहा है। बता दें कि यह नार्र्को टेस्ट उत्तरी भारत के एकमात्र रोहिणी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है। इससे पहले अस्पताल तक आरोपी आफताब को कड़ी सुरक्षा में लाया गया।
नार्को जांच वह प्रक्रिया है, जिसमें शख्स को ट्रुथ ड्रग दिया जाता है जोकि एक साइकोएक्टिव दवाई होती है। इस ड्रग को जब व्यक्ति के शरीर में पहुंचाया जाता है तो यह खून में मिलते ही आरोपी को अर्धचेतन अवस्था में पहुंचा देता है। इस दौरान अर्धमूर्छित आरोपी से जांच टीम अपने पैटर्न में सवाल पूछती है। हालांकि कई मामलों में सोडियम पेंटोथोल का इंजेक्शन भी दिया जाता है।
बता दें कि नार्को टेस्ट की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। आरोपी अफताब के टेस्ट में अंबेडकर अस्पताल के दो डॉक्टर होंगे, जिसमें एनेस्थीसिया के डॉक्टर नवीन और एक जूनियर डॉक्टर रहेंगे जो बीपी और प्लस पर नजर रखेंगे।
यह भी पढ़ें : Coronavirus Pandemic Live Updates : देश में आज आए 291 केस