होम / ‘अग्निपथ’ के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में अगले सप्ताह होगी सुनवाई

‘अग्निपथ’ के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में अगले सप्ताह होगी सुनवाई

BY: • LAST UPDATED : July 4, 2022

इंडिया न्यूज, Agneepath Scheme: केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए जो अग्निपथ योजना लाई गई है, उसके खिलाफ एक अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है। योजना के खिलाफ इस दायर याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में अब अगले सप्ताह सुनवाई होगी।

याचिका में अधिवक्ता का कहना है कि केंद्र की इस योजना से दो साल से वायुसेना में नियुक्ति का इंतजार कर रहे लोगों को आशंका है कि अब उनका 20 वर्ष का करियर 4 साल में सिमटकर रह जाएगी। इस याचिका में आगे कहा गया है कि साल 2017 में 70 हजार से अधिक छात्रों को ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग के बाद छात्रों को आश्वासन दिया गया कि नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा लेकिन अब इस योजना के लाए जाने के बाद से इनका करियर दांव पर आ गया है।

सेनाओं में भर्ती प्रक्रिया जारी

वहीं आपकों यह भी बता दें कि तीनों सेनाओं में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। थलसेना में भर्ती प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हुई है, वहीं वायुसेना में इससे पहले 24 जून को जबकि नौसेना में 25 जून से शुरू हुई है। सरकार द्वारा बनाए गए नए नियमों के मुताबिक इस भर्ती में केवल 17.5 से 21 वर्ष तक के ही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे। भर्ती केवल 4 वर्ष तक की ही होगी। फिलहाल इस वर्ष के लिए आयु सीमा 23 साल तक की गई है। यह भर्ती चार सालों के लिए होगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बड़ा हादसा, बच्चों सहित 16 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : देश में आज 16 हजार से ज्यादा नए मामले

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: