होम / Agniveers Recruitment : दिसंबर में 3000 अग्निवीर भारतीय वायुसेना में होंगे भर्ती : वीआर चौधरी

Agniveers Recruitment : दिसंबर में 3000 अग्निवीर भारतीय वायुसेना में होंगे भर्ती : वीआर चौधरी

• LAST UPDATED : October 4, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi (Agniveers Recruitment) : एयर फोर्स डे से पहले भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बड़ी घोषणा की। वायुसेना प्रमुख ने बताया कि ‘अग्निपथ योजना’ के तहत इस वर्ष दिसंबर में 3000 अग्निवीर को भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाएगा। महिला अग्निवीरों की भर्ती की योजना अगले साल के बनाई गई है।

हमने स्पेयर पार्ट्स को लेकर स्वदेशी को बढ़ावा दिया

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही चीफ मार्शल ने यूक्रेन-रूस युद्ध का भी जिक्र किया। रूस-यूक्रेन युद्ध को छिड़े हुए 7 माह हो चुके है और अभी भी यह युद्ध थमा नहीं हैं लेकिन अभी तक हमें किसी भी स्पेयर पार्ट्स की कमी महसूस नहीं हुई क्योंकि हमने पिछले कुछ वर्षों में स्वदेशी को काफी बढ़ावा दिया हुआ है।

फिलहाल एलएसी पर स्थिति सामान्य

भारतीय वायु सेना एलएसी पर चीन की सभी गतिविधियों पर नजर रखती रहेगी क्योंकि हमने रेडार और वायु रक्षा नेटवर्क की उपस्थिति को बढ़ा दिया है। वायु प्रमुख ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, फिलहाल छअउ पर स्थिति सामान्य है।

हम तीनों सेनाओं के एकीकरण के खिलाफ नहीं : चौधरी

चौधरी ने कहा कि भारतीय वायु सेना भविष्य के अगर कोई बड़ा युद्ध होता है तो सहयोगी सेनाओं के साथ मिलकर काम करने की अनिवार्यता को समझती है। हम तीनों सेनाओं के एकीकरण के खिलाफ नहीं हैं, केवल हमारी आपत्तियां कुछ संरचनाओं को लेकर है।

ये भी पढ़ें : Barara Dussehra Festival : बराड़ा में इस बार 210 नहीं, 125 फुट रावण का पुतला जलेगा

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox