Categories: देश

AIIMS Delhi Advisory : दिल्ली एम्स में मास्क हुआ अनिवार्य

इंडिया न्यूज, AIIMS Delhi Advisory : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एक परामर्श जारी कर अस्पताल के सभी कर्मचारियों के लिए परिसर के अंदर मास्क पहनना और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना अनिवार्य कर दिया है।

8 अप्रैल को जारी परामर्श में कहा गया है, ‘‘कार्यस्थल पर पुन: उपयोग किए जा सकने वाले कपड़े के फेस कवर/सर्जिकल मास्क का उपयोग करना चाहिए। कार्यस्थल की उचित सफाई और बार-बार स्वच्छता सुनिश्चित करें। परामर्श के अनुसार, कैंटीन या कार्यालयों में पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने से बचना चाहिए।

कोविड लक्षणों पर दें ध्यान

इसमें यह भी कहा गया है, ‘‘सभी कर्मचारियों को सलाह दी गई है कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और बुखार, श्वसन संबंधी समस्या और अस्वस्थ महसूस होने पर लक्षणों पर ध्यान दें… और डॉक्टर की सलाह से पृथकवास का पालन करें और कोविड-19 की जांच करवाएं।’’.

इसमें कहा गया है कि जिन लोगों को अधिक जोखिम है, उनमें बुजुर्ग कर्मचारी, गर्भवती कर्मचारी और जो बीमारियों से ग्रसित हैं, वह लोग शामिल हैं। इन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। परामर्श में कहा गया कि कोविड-19 के वैश्विक मामलों में वृद्धि के मद्देनजर और बीमारी के नए प्रकोप को रोकने के लिए अस्पताल के सभी कर्मचारियों को कोविड-19 के उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की सलाह दी जाती है।

AIIMS Delhi Advisory

परामर्श में छींकते और खांसते समय नाक और मुंह को कोहनी, रूमाल या अन्य चीजों से ढंकने, व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने और शारीरिक दूरी बनाए रखने और दिशा-निर्देशों के अनुसार भवन/कमरे में सख्त कीटाणुशोधन के उपयोग संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है।

इसमें विशेष रूप से कैंटीन में भीड़ करने से बचने की सलाह दी गई है। इसके अतिरिक्त ‘‘कार्यालय परिसर में आगंतुकों के प्रवेश को अधिकतम सीमा तक हतोत्साहित करें। केवल उन आगंतुकों को अनुमति दी जानी चाहिए जिनके पास कार्यालय की उचित अनुमति है या कोई किसी से अनिवार्य रूप से मिलने आया हो। उचित जांच के बाद ऐसे लोगों को अनुमति दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Covid News Live Updates : देश में कोरोना की बढ़ी रफ्तार, आज 10 हजार पार केस

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Haryana Mandi News : धान और बाजरा की चल रही खरीद के लिए किसानों को इतने..करोड़ रुपए का किया भुगतान 

अब तक 41,07,115 मीट्रिक टन धान मंडियों में पहुंचा, 38,54,881 मीट्रिक टन की हो चुकी…

1 hour ago

Indian-Origin German MP Rahul Kumar सहित प्रतिनिधिमंडल ने किया पुलिस मुख्यालय का दौरा, जानिए किन चुनौतियों पर हुई चर्चा 

हरियाणा पुलिस की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली तथा बेस्ट प्रैक्टिसेज के बारे में जानकारी की प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय…

1 hour ago

Cleanliness Survey Ranking में हरियाणा को टॉप रैंकिंग में लाना लक्ष्य, क्या है सरकार की सॉलिड प्लानिंग ?

मुख्यमंत्री ने जिला नगर आयुक्तों और नगर निगम आयुक्तों के साथ की अहम बैठक अधिकारियों…

1 hour ago