होम / Air India Ticket Discount : इन यात्रियों को मिलेगी एयर इंडिया में छूट

Air India Ticket Discount : इन यात्रियों को मिलेगी एयर इंडिया में छूट

• LAST UPDATED : September 29, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi (Air India Ticket Discount) : हवाई सफर करने वाले यात्रियों को एयर इंडिया (Air India Ticket) ने किराए में विशेष छूट दी है। कंपनी ने बेसिक किराये में 50% तक की छूट दी है। कंपनी ने 12 कैटेगिरी में आने वाले लोगों को किराए में अलग-अलग छूट देने का फैसला किया है। इसमें सीनियर सिटी और स्टूडेंट्स भी शामिल है, इन्हें 25% की छूट दी जाएगी। छूट आज से लागू की गई है।

ये सर्कूलर जारी किया गया

एयर इंडिया की ओर से जारी एक सर्कुलर के मुताबिक देश में 60 साल या उससे ज्यादा एजग्रुप के लोगों को अपनी फोटो आईडी दिखाने के आधार पर किराए में छूट मिलेगी। 12 से 26 एजग्रुप के स्कूल या कॉलेज स्टूडेंट्स को भी छूट दी जाएगी। विद्यार्थियों को आईडी के साथ ही कॉलेज या स्कूल का जारी आईडी कार्ड दिखाना होगा।

इन दोनों कैटेगिरी के लोगों को बेसिक फेयर में 25% की छूट मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने आर्म्ड फोर्स से जुड़े व्यक्तियों, युद्ध में शहीद सैनिक की विधवाओं, अर्जुन अवार्डी, गेलेंट्री अवार्डी और कैंसर पीड़ित समेत अन्य कैटेगिरी में आने वाले लोगों को छूट दी जाएगी, जो 50 फीसदी है।

जानिये इन लोगों को मिलेगी छूट

  • पैरा मिलेट्री फोर्स।
  • पुलिस आग्रेनाइजेशन के जवानों की विधावाओं को।
  • आर्म्ड फोर्स।
  • युद्ध में दिव्यांग हुए अधिकारी।
  • अर्जुन अवार्डी।
  • नेत्रहीन व्यक्ति।
  • कैंसर पीड़ित मरीज।
  • जनरल रिजर्व इंजीनीयर फोर्स के व्यक्ति।
  • युद्ध में शहीद हुए सैनिक की विधवा और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, असम राइफल और सेंट्रल गैलेंट्री अवार्डी सिविलियन्स।
  • पैरों से चलने में असक्षम व्यक्ति।
  • राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त पुलिस के जवान व अधिकारी।

ये भी पढ़ें : Udhampur Bomb Blast : ऊधरमपुर में 2 बसों में बलास्ट से हड़कंप

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: