होम / Airtel 5G PLus इन शहरों में शुरू, अब ग्राहकों को मिलेगी अच्छी स्पीड

Airtel 5G PLus इन शहरों में शुरू, अब ग्राहकों को मिलेगी अच्छी स्पीड

BY: • LAST UPDATED : October 14, 2022

इंडिया न्यूज, Airtel 5G PLus Service : एयरटेल ने 5जी (Airtel 5G PLus) सेवाओं की बड़ी सौगात दे दी है। एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, नागपुर, सिलीगुड़ी और वाराणसी में अपनी सर्विस शुरू की है जोकि जल्द ही देश के सभी प्रमुख शहरों में शुरू कर दी जाएगी। जिसके बाद एयरटेल उपभोक्ता और अच्छी सुविधा का आनंद ले सकेंगे।

उक्त सुविधा के क्या होंगे फायदे

आपको जानकारी दे दें कि उक्त 5जी प्लस सेवा शुरू होने से यूजर्स को 20-30 गुना अधिक तेज नेटवर्क मिल सकेगा, कुछ ही डाउनलोड करना होगा तो चंद समय में ही डाउनलोडिंग हो सकेगी।

साथ ही शानदार साउंड एक्सपीरिएंस व दमदार कॉल कनेक्टिविटी भी मिलेगी। यही नहीं हाई क्वालिटी वीडियो, क्लाउड स्ट्रीमिंग और क्लाउड गेमिंग आदि भी उक्त नेटवर्क पर और बेहतर कार्य कर पाएंगे। एक और बड़ी बात है कि यह किसी भी 5जी हैंड सेट और एयरटेल के मौजूदा 4जी सिम पर काम करेगा।

एयरटेल 27 सालों से दूरसंचार क्रांति में सबसे आगे

अधिक जानकारी देते हुए भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा कि एयरटेल पिछले 27 वर्षों से भारत की दूरसंचार क्रांति में सबसे आगे है। एयरटेल अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें : Ram Rahim Parole : राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल

ये भी पढ़ें : Rock Fell in Nuh : चट्टान गिरने से कई मजदूर दबे, 2 मौत की सूचना

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT