इंडिया न्यूज, अमृतसर (Akal Takht Jathedar Giani Harpreet Singh) : खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह का मामला लगातार देश-विदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। अमृतपाल 18 मार्च से पुलिस से छिपता फिर रहा है। पुलिस ने उसे भगौड़ा करार दे दिया है। इस बीच पिछले दिनों अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अमृतपाल से सरेंडर करने की अपील की थी।
इसके साथ ही गत दिनों अकाल तख्त पर धार्मिक और सामाजिक संगठनों की बैठक भी की गई जिसके बाद पूरे मामले में विस्तार से चर्चा की गई। अब एक बार फिर से ज्ञानी हरप्रीत सिंह का अमृतपाल मामले में एक बयान सामने आया है। इसमें ज्ञानी हरप्रीत सिंह का कहना है कि अमृतपाल मामला उनकी समझ से परे है। वह सिर्फ 6 महीने में ऐसा माहौल बनाया गया। इसमें कोई राजनीति हो सकती है।
संगरूर से शिअद (अमृतसर) के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि अमृतपाल को सरेंडर नहीं करना चाहिए। उसने गलती की। साथ में ही बॉर्डर था, नेपाल जाने की क्या जरूरत थी, रावी पार कर पाकिस्तान चला जाता। हम 1984 के बाद भी गए थे। मान ने कहा कि सरकार कह रही कि वह आईएसआई का आदमी है। अमृतपाल वहां जाता तो आईएसआई उसे गले लगा लेती।
दूसरी तरफ अमृतपाल लगातार अपने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। एक बार फिर से अमृतपाल ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि वह कभी भी विदेश नहीं भागेगा। जल्द ही लोगों के सामने आएगा। अमृतपाल ने कहा कि मैं भगोड़ा नहीं हूं, बस बगावत के दिन काट रहा हूं। इससे पहले बुधवार को अमृतपाल का पहला वीडियो और गुरुवार को ही आॅडियो भी सामने आ चुका है। अमृतपाल का दूसरा वीडियो कैनेडा, यूके, आॅस्ट्रेलिया, दुबई, जर्मनी, अमेरिका के आठ र्आपी एड्रेस से इंटरनेट पर डाला गया है।
यह भी पढ़ें : एक बार फिर पंजाब पुलिस खाली हाथ, अमृतपाल के बाद परिवार के बाकी सदस्य भी गायब
Connect With Us : Twitter, Facebook
सरकार को किसान व आढ़तियों के हित में हर अनाज की खरीद मंडी के माध्यम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), India's 16th Census : हरियाणा में नए सब डिवीजन और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत के वार्ड 24 में कक्षा नौंवी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को लोगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Crime News : हिसार जिले के नारनौंद के बुडाना…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन…