इंडिया न्यूज, New Delhi (Republic Day) : गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर प्रबंध पुख्ता किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में ड्रोन, माइक्रोलाइट विमान, पैराग्लाइडर और गर्म हवा के गुब्बारों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार यह प्रतिबंध 15 फरवरी तक प्रभावी रहेगा।
आदेश में साफ कहा गया कि कुछ आपराधिक किस्म के लोग पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर, हैंग ग्लाइडर मानव रहित हवाई वाहन, मानव रहित विमान प्रणाली (वअर) आदि जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफॉर्म का उपयोग करके आम जनता और कई अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। इसीकारण उक्त उपकरणों पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : Ranjit Singh on Ram Rahim Parole : सभी को फरलो व पैरोल लेने का अधिकार : रणजीत सिंह