इंडिया न्यूज, Delhi News (All India District Legal Service Authorities Meet) : ऑल इंडिया डिस्ट्रिक लीगल सर्विस अर्थोरिटी मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाग लिया। बता दें कि यह पहला ऐसा मौका था जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीफ जस्टिस एनवी रमना ने एक साथ कोई मंच साझा किया हो। इस दौरान मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के गांव-गांव में लोग ऑनलाइन पेमेंट की तरफ अग्रसर हो रहे हैं।
मोदी ने अपना भाषण श्लोक सुनाकर शुरू किया। पीएम ने कहा कि जिस तरह विभिन्न अंगों से शरीर की, आंखों से चेहरे की और नमक से भोजन की सार्थकता पूर्ण होती है, वैसे ही न्याय से शासन की सार्थकता पूर्ण होती है।आज भी जब कोई न्याय कहीं नहीं मिलता तो कोर्ट में हीं जाता है क्योंकि न्याय का भरोसा हर देशवासी को ये अहसास दिलाता है कि देश उसके अधिकारों की रक्षा कर रहा है।
पीएम ने यह भी कहा कि हमारे देश में जिला कोर्ट में एक करोड़ से अधिक केस आज भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुने जाते हैं। साठ लाख केस देश की सर्वोच्च सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट्स में भी सुने गए हैं। यह अच्छा मैसेज है कि हम खुद को लगातार बदल रहे हैं। मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा कि आप सभी न्यायधीशों के बीच आना बड़ा सुखद होता है, लेकिन बोलना कठिन हो जाता है।
वहीं इस दौरान चीफ जस्टिस एनवी रमना ने भी कहा कि जनसंख्या का बहुत कम हिस्सा अदालतों में पहुंच रहा है क्योंकि अधिकतर लोग जागरुकता के अभाव में मौन रह रहे हैं और लगातार पीड़ा को सहते जा रहे हैं। उन्होंने न्यायपालिका से न्याय देने की गति बढ़ाने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी उपकरण अपनाने की अपील की।
यह भी पढ़ें : ITR Late Filing Penalty: आईटीआर कल तक दाखिल नहीं तो भरना होगा जुर्माना
यह भी पढ़ें : Bharat Bandh : SKM का कल भारत बंद का ऐलान
RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल उन्होंने हाल ही में…
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार एक…
ये कहावत आपने काफी बार सुनी होगी कि पाकिस्तान की गोद में आतंकवाद पला-बड़ा है…
हरियाणा में बीजेपी की जीत के एक महीने बाद भी कांग्रेस की बौखलाहट बरकरार है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…