इंडिया न्यूज, Jammu News (Amarnath Cloudburst): अक्सर अमरनाथ में बादल फटने के समाचार आते रहे हैं। कल भी अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया जिससे 15 लोग मारे गए। आपको जानकारी दे दें कि जिस समय बादल फटा, उस समय गुफा के पास लगभग 12 से 15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे। बताया जा रहा है कि अभी भी कई श्रद्धालु फंसे हुए है। फिलहाल प्रशासन और एयरफोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। Amarnath Cloudburst
बता दें कि बादल फटने की घटना पवित्र गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई। जिस समय बाद फटा तो इस दौरान कई लोग इसकी चपेट में आए गए, वहीं इस दौरान करीब 25 टेंट और लगाए गए दो से तीन लंगर बह गए। कई श्रद्धालुओं को तो बचा लिया गया है तो कई अभी श्रद्धालु लापता हैं। तेज बहाव में अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। गांदरबल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं अलर्ट मोड में हैं। Amarnath Cloudburst LIVE Updates
जुलाई 1969 में भी अमरनाथ में बादल फटा था। करीब दो सप्ताह तक यात्रा मार्ग काफी बाधित रहा था और हजारो लोग कई दिनों तक फंस रहे। न खाने को पर्याप्त खाना था और न ही पानी। यह यात्रा के दौरान पहला बड़ा हादसा था। उस हादसे में करीब 100 श्रद्धालुओं को जान गंवानी पड़ी थी।
अगस्त 1996 की त्रासदी अमरनाथ यात्रा इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी त्रासदी कही जाती है क्योंकि उस दौरान भी गुफा के पास ही बादल फट गया था जिस कारण पानी का तेज बहाव कई लोगों को अपने साथ बहाकर ले गया था। उस दौरान करीब 250 श्रद्धालुओं की चली गई थी।
वहीं 2015 और 2021 में भी बादल फटा था लेकिन उस दौरान इतना जानी नुकसान नहीं हुआ था। 2015 में लंगरों के अस्थायी ढांचे पानी में बह गए थे वहीं दो बच्चों समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। जुलाई 2021 के अंतिम दिनों में में भी बादल फटा था। हालांकि कोरोना काल के कारण यात्र को रद कर दिया गया था जिस कारण कोई जानी नुकसान नहीं हो पाया।
जम्मू-कश्मीर में और बार और बादल फट गया। जी हां, पूर्वी जम्मू में स्थित डोडा जिले के ठथरी शहर के गुंटी जंगल में बादल फटने की सूचना मिली है। यहां शनिवार की सुबह 4 बजे घाटी में बादल फट गया जिसकी चपेट में कई गाड़ियां आ गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें : Accident In UP: चित्रकूट में पिकअप ने 8 लोगों को कुचला, 6 की मौत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Para Athletics Navdeep : इसराना उपमंडल के गांव बुआना लाखु…
पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए सर्वाधिक गोल दागने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State level Youth Festival : पलवल के गांव दूधोला में…
प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : बिती शाम जिला पुलिस की…
स्वास्थ्य विभाग के डीजी ने किया हांसी के नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण खामियां मिलने…
इसराना खंड के बीडीपीओ सहित पांच अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर दिए…