होम / Amarnath Yatra: श्राइन बोर्ड का नया फैसला: अब गुफा के पास नहीं रूक सकेंगे श्रद्धालु

Amarnath Yatra: श्राइन बोर्ड का नया फैसला: अब गुफा के पास नहीं रूक सकेंगे श्रद्धालु

• LAST UPDATED : July 13, 2022

इंडिया न्यूज, Jammu kashmir News (Amarnath Yatra): पिछले दो साल से कोरोना की यात्रा शुरू नहीं हो सकी थी जिस कारण श्रद्धालुओं में हताशा दिखाई दे रही थी। वहीं जब जुलाई में अमरनाथ गुफा श्रद्धालुओं के लिए खोली गई तो उनमें अत्यधिक उत्साह नजर आया है। Amarnath Yatra

वहीं यह भी बता दे कि बाबा अमरनाथ गुफा (amarnath gufa) के पास अभी हाल ही में बादल फट गया जिससे 16 श्रद्धालुओं की अकाल मौत हो गई जिस पर पूरे विश्वभर में शोक व्यक्त किया गया। वहीं अब सुरक्षा के मद्देनजर बाबा अमरनाथ श्राईन बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। Amarnath Yatra

Amarnath Cloudburst : अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से कई लोग बहे

6 की बजाय शाम 4 बजे तक ही दर्शनों की अनुमति

Amarnath Gufa

Amarnath Gufa

आपको जानकारी दे दें कि श्राईन बोर्ड ने अपने लिए फैसले के तहत अब किसी भी श्रद्धलु की अमरनाथ गुफा के पास रहने की व्यवस्था को खत्म कर दिया है इसके अतिरिक्त दर्शनों के समय में भी कटौती कर दी है। श्राईन बोर्ड के अनुसार, अब श्रद्धालु शाम 6 बजे तक नहीं बल्कि 4 बजे तक ही भोलेबाबा के दर्शन कर सकेंगे। वहीं टेंट लगाने वालों के लिए भी निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी तरह से गुफा के पास टैंट नहीं लगाएंगे।

बता दें कि हाल ही में अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया था जिसमें काफी नुकसान भी हुआ था, मगर अब हालात में थोड़ा सुधार होने पर यात्रा को फिर बहाल कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था बालटाल आधार शिविर से तड़के गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT