इंडिया न्यूज, Jammu-kashmir News (Amarnath Yatra Suspended): कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा शुरू की गई थी, लेकिन बादल फटने तो कभी तेज बारिश के कारण बार-बार यात्रों को रोकना पड़ रहा है।
बता दें कि गुरुवार को मौसम काफी खराब होने के कारण पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर यात्रा को फिलहाल अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि पहलगाम और बालटाल मार्ग पर अभी भी तेज बारिश हो रही है। मौसम में सुधार होने के बाद ही यात्रा को बहाल किया जाएगा। Amarnath Yatra Suspended
जानकारी दे दें कि गुरुवार तड़के तक 1,53,863 तीर्थयात्रियों ने बर्फानी बाबा की पवित्र गुफा मंदिर के दर्शन किए। श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सोनम लोटस ने कहा कि अमरनाथ गुफा के बालटाल और पहलगाम मार्ग पर आज हल्की से मध्यम बारिश लगातार हो रही है। फिलहाल 16 जुलाई की दोपहर से मौसम में सुधार देखा जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि अभी बीते कुछ दिनों पहले जब अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी तो 8 जुलाई को गुफा के पास बादल फट गया था जिससे 16 लोगों की मौत हो गई थी जिसके कारण यात्रा रोकनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra: श्राइन बोर्ड का नया फैसला: अब गुफा के पास नहीं रूक सकेंगे श्रद्धालु