इंडिया न्यूज, न्यूयार्क (American air strike in Syria) : विश्व आंतकवाद के खिलाफ अमेरिकी सेना ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। अमेरिकी सेना की यह कार्रवाई सीरिया में हुई है। इस बारे में जानकारी देते हुए अमेरिकी सेना के बड़े अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने सीरिया में ड्रोन स्ट्राइक के दौरान एक सीनियर आईएस कमांडर का मार गिराया हे।
उनके मुताबिक इस कमांडर का नाम खालिद अय्यद अहमद अल-जबौरी था। यह यूरोप में आतंकी हमलों की प्लानिंग के लिए जिम्मेदार था। इसकी मौत के बाद आईएस के लिए यूरोप में हमले की साजिश रचना मुश्किल हो जाएगा। वहीं सीरियन सिविल डिफेंस फोर्स व्हाइट हेल्मेट्स ने कहा कि हमले के बाद हमने एक शख्स को घायल हालत में रेस्क्यू किया लेकिन उसकी मौत हो गई। ब्रिटेन स्थित सीरियन आॅब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट ने कहा- सोमवार को ड्रोन हमले में केफतीन गांव के पास एक व्यक्ति की मौत हुई है।
ज्ञात रहे कि पिछले काफी समय से अमेरिकी सेना सीरिया में आंतकवाद के खात्मे के लिए लगातार अभियान चला रही है।
इससे पहले अमेरिकी ने फरवरी में भी सीरिया में एक ड्रोन स्ट्राइक की थी। इसमें उन्होंने इस्लामिक स्टेट के कमांडर इब्राहिम अल हाशमी अल कुरैशी मारा गिराया था। जानकारी के मुताबिक, उत्तरी सीरिया में किए गए इस आॅपरेशन को हेलिकॉप्टर से पहुंचे 24 अमेरिकी कमांडोज ने अंजाम दिया था।