इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली (American Sikh community on Khalistan movement) : अमेरिका सिख समुदाय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए कदमों से खालिस्तान आंदोलन अब फुस्स हो गया है। दरअसल भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं और सिख समुदाय ने कल उनसे मुलाकात कर भारत में जारी खालिस्तान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
निर्मला सीतारमण से मुलाकात करने वाले सिख समुदाय के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जसदीप (जस्सी) सिंह व इसके अध्यक्ष कंवलजीत सिंह सोनी कर रहे थे। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री को फूलों का गुलदस्ता, पारंपरिक सरोपा व स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया।
जस्सी सिंह ने कहा कि बीते 9 वर्ष में मोदी सरकार द्वारा सिख समुदाय के हित के लिए उठाए गए कदम व सिखों की कई मांगों को लागू करने के लिए किए गए फैसले सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के फैसलों व प्रयासों की बदौलत ही आज खालिस्तान आंदोलन खात्मे के कगार पर है।
जस्सी सिंह ने कहा, अब पूरे अमेरिका में कुछ-एक खालिस्तानियों को छोड़कर कुछ नहीं बचा है। इनकी वजह से ही सिख समुदाय का नाम खराब होता है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सिख समुदाय राष्ट्रवादी है और अखंड भारत के साथ खड़ा है और सिखों से जुड़े सभी मुद्दे भारत के संविधान के तहत ही हल होंगे।
जस्सी सिंह ने निर्मला सीतारमण से अनुरोध किया कि वह पंजाब में वर्षों तक आतंकी गतिविधियों के कारण चढ़े बड़े कर्ज को माफ कर दें और उसे एक एंटरप्राइज जोन घोषित कर दें, ताकि उद्योगों द्वारा निवेश को बढ़ावा दिया जा सके।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Accident : जींद के जुलाना में कोहरे का कहर…
ऐलनाबाद से खरीद कर लाया था मकान मालिक, कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी…
नौहराधार हरिपुरधार मे हल्की बर्फ़बारी दर्ज, निचले इलाकों में लुढक़ा पारा, घरों में दुबके रहे…
8वां वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों की भलाई के लिए एक महत्वपूर्ण कदम India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Itching : त्वचा पर खुजली होना एक आम समस्या है, लेकिन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज),Tohana Brother Murder Case : फतेहाबाद के टोहाना में एक साढ़े…