India News (इंडिया न्यूज़), America’s view towards Pakistan, वाशिंगटन : इस्लामाबाद को क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण साझेदार बताते हुए व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका एक सफल पाकिस्तान देखना चाहता है। व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के रणनीतिक संचार समन्वयक जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पाकिस्तान को सफल होते देखना चाहते हैं। और हम पाकिस्तान सरकार को पाकिस्तानी लोगों की प्रबल से प्रबल आकांक्षाओं पर खरा उतरते देखना चाहते हैं।’’
किर्बी ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘पाकिस्तान इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भागीदार है। वे हर दिन आतंकवाद के खतरे से पीड़ित हैं। हम उन चुनौतियों के प्रति सचेत हैं जिनका वे राजनीतिक और आर्थिक रूप से भी सामना कर रहे हैं। अमेरिका को वे हमेशा एक अच्छे दोस्त के रूप में पाएंगे।’’
एक अलग संवाददाता सम्मेलन में विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि जब पाकिस्तान या किसी अन्य देश की बात आती है तो अमेरिका किसी राजनीतिक दल या किसी विशेष उम्मीदवार का पक्ष नहीं लेता है। पटेल ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘जैसा कि यह पाकिस्तान से संबंधित है, हमारा विचार है कि एक मजबूत, स्थिर, समृद्ध पाकिस्तान मजबूत और स्थिर अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों की कुंजी है।’’
यह भी पढ़ें : Gobindgarh Fort Amritsar : मिट्टी का दुर्ग वह गोबिंदगढ़ किला जिसमें कभी रखा जाता था कोहिनूर हीरा