इंडिया न्यूज, Punjab (Amritsar News) : पंजाब के जिला अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आज फिर एक बड़ी सफलता हासिल की है। यहां जवानों ने बीओपी पुलमोरां में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। फिलहाल जवानों ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 7.45 बजे बीएसएफ के जवानों ने देखा कि अमृतसर सेक्टर के बीओपी पुलमोरां पर एक पाक ड्रोन घूम रहा है। जिसपर तुरंत सतर्कता बरतते हुए जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी और ड्रोन को मार गिराया। बता दें कि पिछले 72 घंटों में यह दूसरी घटना है। वहीं स्थिति को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पिछले कुछ दिनों से ड्रोन की आवाजाही में इजाफा हुआ। इसे देखते हुए बीएसएफ ने गश्त बढ़ा दी है। चेक प्वाइंट पर भी सतर्कता बढ़ाई गई है।
ये भी पढ़ें : India Coronavirus : चीन में कोरोना के बाद भारत में भी अलर्ट, आज देश में 163 नए केस