होम / Amul Milk Price Hike : जानिये अमूल दूध इतना हुआ महंगा

Amul Milk Price Hike : जानिये अमूल दूध इतना हुआ महंगा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 15, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi (Amul Milk Price Hike) : अमूल ने शनिवार को दूध के भाव में 2 रुपए प्रति लीटर का वृद्धि करने का ऐलान किया है। जहां पहले एक लीटर फुल क्रीम अमूल दूध (अमूल गोल्ड) के पैकेट का मूल्य 61 रुपए था वहीं अब 2 रुपए बढ़कर 63 रुपए हो गए हैें।

इसी तरह आधा लीटर दूध की कीमत अब 30 की जगह 32 रुपए कर दी गईहै। वहीं भैंस के दूध के मूल्य में भी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। मालूम रहे कि इससे पहले अगस्त और मार्च में भी प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ाए गए थे। लेकिन ये रेट गुजरात में नहीं बढ़ाए गए। इसकी कारण गुजरात विधानसभा चुनाव बताया जा रहा है।

आखिर क्या है रेट बढ़ने का कारण

कंपनी ने दूध के भाव क्यों बढ़ाए ,फिलहाल कोई ठोस वजह मालूम नहीं हो सकी। कंपनी का कहना था कि पिछले साल की तुलना में पशु के चारे की कीमत लगभग 20 प्रतिशत बढ़ी है। इनपुट कॉस्ट और पशु आहार में इजाफे को देखते हुए अमूल फेडरेशन से जुड़े दुग्ध संघों ने भी पिछले साल की तुलना में किसानों के दूध खरीद मूल्य में 8-9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। गुजरात के दो गांवों से 75 साल पहले 247 लीटर दूध से शुरू हुआ, यह सफर आज 260 लाख लीटर पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें : Ram Rahim Parole : डेरा प्रमुख राम रहीम जेल से आया बाहर, सीधा पहुंचा यूपी बागपत आश्रम

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT