India News (इंडिया न्यूज़), Andhra Pradesh students in Manipur, अमरावती : आंध्र प्रदेश सरकार ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में फंसे राज्य के छात्रों को निकालने में समन्वय स्थापित करने के लिए शनिवार को दिल्ली के आंध्र प्रदेश भवन में एक हेल्पलाइन और नियंत्रण कक्ष खोला। आंध्र प्रदेश सरकार ने हेल्पलाइन नंबर साझा करते हुए एक बयान में कहा, ‘‘हम सभी मदद सुनिश्चित करने के लिए मणिपुर सरकार और स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘मणिपुर में रहने वाले बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों के बारे में आंध्र प्रदेश भवन, नयी दिल्ली में शुरू की गई हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।’’ बयान में कहा गया कि छात्र किसी भी प्रकार की सहायता के लिए इंफाल या आंध्र प्रदेश भवन में अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं। मणिपुर में बुधवार को आदिवासियों और बहुसंख्यक मैती समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं।