India News (इंडिया न्यूज),Amit was Pushed into a 12 Feet Blazing Furnace,मेजर अली,लालड़ू : नजदीकी गांव मलकपुर के पंजाब ईंट भट्ठे से लापता 40 वर्षिय सुपरवाइजर को जिंदा जलाने के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को डेराबस्सी कोर्ट में पेश किया जहां से उनका 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है। पुलिस ने मृतक की पहचान अमित पुत्र राजा चौधरी वासी गांव चेरिया प्रागपुर, जिला बेगूसराय, बिहार के तौर पर बताई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एएसपी डॉक्टर दर्पण आहलूवालिया ने हत्या का कारण सुपरवाइजर अमित से पैसों के लेनदेन व गाली गलोच को बताया है। सुपरवाइजर जो कि नशे का आदि था। घटना के दिन आपसी तकरार बाजी के बाद गुस्साए दोनों आरोपियों ने सुपरवाइजर को पहले लोहे की रॉड से मार बेहोश होने पर उसे करीब 12 फुट गहरी दहकती ईंट भट्ठी में जिंदा फेंक दिया। पुलिस ने मृतक सुपरवाइजर के शव की कुछ अस्तियां पिंजर भट्ठी से निकाल डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। अस्तियों को केमिकल लैब भेजकर डीएनए टेस्ट भी कराया जा सकता है।
पुलिस ने घटना स्थल ईंट भट्ठे का दौरा करते हुए घटना स्थल को दिखाते हुए बताया कि रविवार रात सुपरवाइजर ईंटों के भट्ठे के उपर अपनी ड्यूटी दे रहा था। उसी दौरान वहां आरोपी राजेश और दीपक भी मौजूद थे और यही पर झगड़ा होने के बाद अमित का कत्ल कर दिया गया । आज भी घटनास्थल से आग का तेज ताप महसूस हो रहा था।
दूसरी और भट्ठा मालिक विभु बंसल समेत वहां के मुंशी हरकेश समेत प्रवासी परिवारों ने बताया कि सुपरवाइजर चाहे शराब का सेवन करता था परंतु उन सभी के साथ उसका रवैया बहुत ही मिलनसार था। विभु के अनुसार सुपरवाइजर का पता ना लगने पर वह उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने के बाद पुलिस ने सुपरवाइजर के साथ ड्यूटी पर काम करने वाले दो लोगों को पुलिस स्टेशन बुलाया गया। जहां से आगे गहन पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म इकबाल कर लिया।
थाना प्रभारी अजितेश कौशल ने बताया कि पिटाई के दौरान लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया गया है यह रोड पुलिस द्वारा बरामद की जान अभी बाकी है इसी को लेकर पुलिस ने डेराबस्सी कोर्ट में आज आरोपियों को पेश करने पर 3 दिन का रिमांड हासिल हुआ है। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है जो यहां पहुंचने के लिए निकल पड़ा है। मृतक अमित कुमार के परिवार में पीछे विधवा के अलावा छोटे एक बेटा और एक बेटी रह गए हैं।
यह भी पढ़ें : Lawrence Bishnoi: माफिया मरहूम अतीक अहमद के बाद अब लॉरेंस बिश्नोई का नया पता गुजरात की साबरमती जेल
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…