इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh (Ankit Murder Case) : गाजियाबाद के मोदीनगर में राधा एंक्लेव में किराये पर रहने वाले पीएचडी के छात्र अंकित खोखर (35) की उसके मकान मालिक उमेश शर्मा (Umesh Sharma) ने एक करोड़ रुपए के लिए हत्या कर दी और इतना ही नहीं, आरी से उसके शव के चार टुकड़े कर कई जगहों पर फेंक दिए। जानकारी सामने आई है कि धड़ खतौली में फेंका गया है। फिलहाल पुलिस उमेश और उसके दोस्त प्रवेश को हिरासत में लेकर जांच में जुटी हुई है। बड़ी बात यह भी सामने आई है कि अंकित के शव के टुकड़े अभी नहीं मिले।
जानकारी के अनुसार मोदीनगर में पीएचडी के छात्र अंकित की हत्या के बाद उमेश ने उसके शव को आरी से काटा और हाथ, पैर, सिर और धड़ को अलग-अलग कर दिया। आरोपी ने डासना के पास मसूरी गंगनहर में हाथ और पैर, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सिर और खतौली में धड़ फेंका। पुलिस का दावा है कि उसने पूछताछ में हत्या उक्त सारी वारदात का खुलासा किया है।
वहीं पूछताछ में आरोपी ने यह भी उगला कि उसने पहले से तय कर रखा था कि वह उसे 6 अक्तूबर को मारेगा, इसके लिए वह बहाने से अंकित के पास गया। इस दौरान उमेश ने अंकित से पूछा कि तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की, तुम कहो तो तुम्हारे लिए लड़की ढूंढें। बातचीत करते-करते वह उसके पीछे की तरफ गया और इतनी देर में ही गला दबा दिया। मौत हो जाने के बाद उसने आरी से शव के 4 टुकड़े कर दिए, ऐसा आरोपी ने इसलिए कहा कि उसने यू-ट्यूब पर एक फिल्म में देखा था कि अगर शव बरामद न हो तो पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकती।
अंकित की हत्या करने के बाद गर्दन काटकर अलग की गई तो कमरे में खून ही खून हो गया जिस कारण उसने तुरंत सभी चार टुकड़ों को सफेद पन्नी में पैक किया और तुरंत पूरा कमरा साफ किया। इसके बाद टुकड़े उसने कार में रख दिए। फिलहाल शव के टुकड़ों को बरामद करने के लिए पुलिस उसे लेकर घूम रही है
यह भी पढ़ें : India Covid-19 Update : कोरोना अपने अंतिम दौर में, एक्टिव केस अब इतने रह गए
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari Viral News : हरियाणा के जिला रेवाड़ी के आर्मी अफसर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kishan Chaudhary Taunts Hooda : भिवानी में पूर्व कृषि मंत्री चौधरी…
पाइट में चलो थियेटर उत्सव, कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा- मंच से जुड़ें बच्चे,…
भारत का युवा देश की उन्नति का आधार : सुभाष बराला चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abhay Chautala Taunts Dushyant हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी…
परमात्मा को जीवन में शामिल करने से होता है मानवीय गुणों का विस्तार : निरंकारी…