-
शुरुआती कीमत 79,990 रुपए, 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और टाइप-C पोर्ट
India News (इंडिया न्यूज़), Apple iPhone 15 Series, कैलिफोर्निया : टेक कंपनी एपल ने मंगलवार अपने वंडरलस्ट इवेंट में 79,990 रुपए की शुरुआती कीमत में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। आपको जानकारी दे दें कि इस बार आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है जोकि अपने आप में ही अद्भुत क्लीयरटी लिए हुए है। आईफोन-15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप दी गई है। वहीं आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 प्रो चिप मिलेगी। प्रो मॉडल्स की बॉडी में टाइटेनियम का प्रयोग किया गया है।
22 सितंबर से ले पाएंगे आप आईफोन
बता दें कि नए आईफोन को 15 सितंबर शाम 5.30 बजे से प्री ऑर्डर किया जा सकेगा और फोन आपको 22 सितंबर से मिलने लगेगा। वहीं कंपनी अधिकारियों ने बताया कि नई एपल वॉच अभी से ही प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। आप ऑर्डर कर सकते हैं। एयरपॉड प्रो सेकेंड जनरेशन टाइप सी पोर्ट के साथ 22 सिंतबर से मिलेगा।