India News (इंडिया न्यूज),Application form for appointment of Judges, गुजरात : गुजरात हाईकोर्ट ने जिला जज के पद पर ऑनलाइन आवेदन निकाले हैं। जो लोग गुजरात हाईकोर्ट में नौकरी करना चाहते हैं, तो वो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस नौकरी के लिए 5 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
जिला जज के पद पर नियुक्ति के लिए प्रीलिम्स एग्जाम 11 जून को आयोजित किया जाएगा। मुख्य लिखित परीक्षा और वायवा 16 जुलाई और सितंबर 2023 को होगा। इस भर्ती अभियान के तहत जिला जज के 57 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि एससी-एसटी, सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए अधिकतम उम्र 48 साल है। जजों के लिए आवेदन का शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 2000 रुपये तथाएससी-एसटी, सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए 1000 रुपये निर्धारित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए गुजरात सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in संपर्क करे। वेबसाइट के होमपेज पर DIRECT RECRUITMENT OF DISTRICT JUDGE पर क्लिक करें। आवेदन फार्म ठीक से देखें करें और सभी जरूरी डिटेल्स भरें। फीस भरकर फॉर्म सबमिट कर दें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रखें।
यह भी पढ़ें : Fake Immigration Companies: फर्जी इमिग्रेशन कंपनियां बनाकर बेरोजगार युवको को ठगने का सिलसला जारी