India News (इंडिया न्यूज), PM Modi, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान-भारत सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला भागीदारी के बारे में दोनों देशों के बीच सहयोग संबंधी ज्ञापन को मंजूरी दिए जाने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले को शानदार खबर करार दिया और कहा कि इससे सेमीकंडक्टर की आपूर्ति श्रृंखला मजबूत होगी और रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्रिमंडल का यह निर्णय सेमीकंडक्टर क्षेत्र के लिए शानदार खबर है। इससे सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला मजबूत होगी और रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।’’
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जापान-भारत सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला भागीदारी के बारे में दोनों देशों के बीच सहयोग संबंधी ज्ञापन को मंजूरी दे दी। यह सहयोग संबंधी ज्ञापन, संबंधित पक्षों के हस्ताक्षर करने की तिथि से प्रभावी होगा और पांच साल की अवधि तक लागू रहेगा। प्रधानमंत्री ने फॉस्फेट और पोटाश उर्वरकों पर रबी मौसम 2023-24 के लिए पोषण आधारित सब्सिडी दरों को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी दिए जाने की भी सराहना की। यह इस वर्ष पहली अक्टूबर से अगले वर्ष 31 मार्च तक लागू रहेगी।
मोदी ने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्रिमंडल का यह फैसला किसानों को किफायती दरों पर उर्वरक तक पहुंच सुनिश्चित करेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के मुताबिक नाइट्रोजन के लिए पोषण आधारित सब्सिडी 47 रुपये दो पैसे प्रति किलोग्राम, फॉसफोरस के लिए 20 रुपए 82 पैसे प्रति किलोग्राम और पोटाश के लिए दो रुपए 38 पैसे प्रति किलोग्राम होगी। इस सब्सिडी पर 22,303 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : Elvish Yadav से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, गुरुग्राम में केस दर्ज
यह भी पढ़ें : Action on Yashi Company : प्रॉपर्टी आईडी का सर्वे करने वाली याशी कंपनी ब्लैक लिस्ट
हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Digvijay Chautala In Dabwali : जननायक जनता पार्टी (जजपा) के…
कांग्रेस पार्टी में एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी के सुर जारी India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के रेवाड़ी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कुख्यात तेंदुआ गाँव में…
बोले- कांग्रेस व अन्य दलों को किसानों के नाम पर राजनीति करने की बजाय उनके राज्यों…
हरियाणा में बढ़ते अपराध ने इंसानियत का गला घौंट कर रख दिया है। लगातार हरियाणा…