HTML tutorial
होम / Punjab Farmers Blocked Roads : पंजाब में आढ़ती और राइस मिलर्स एसोसिएशन ने किया हाईवे जाम 

Punjab Farmers Blocked Roads : पंजाब में आढ़ती और राइस मिलर्स एसोसिएशन ने किया हाईवे जाम 

• LAST UPDATED : October 13, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punjab Farmers Blocked Roads : पंजाब में धान की खरीद व्यवस्थित रूप से सुनिश्चित करने को लेकर संघर्ष जारी है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले प्रदेश के आढ़ती और राइस मिलर्स एसोसिएशन रविवार को दोपहर 12 से तीन बजे तक प्रदेश के सभी हाईवे जाम कर दिए हैं। जानकारी मुताबिक़ पंजाब में दोपहर 12 बजे से कई जगह हाईवे जाम किए गए। किसानों ने सड़कों के साथ-साथ रेलवे ट्रैक पर भी धरना प्रदर्शन किया। धरना 12 बजे से 3 बजे तक लगातार तीन घंटे तक रहा।

Punjab Farmers Blocked Roads : धान की खरीद सुनिश्चित करने को लेकर संघर्ष जारी

बरनाला रेलवे स्टेशन के पास भारतीय किसान यूनियन उगराहां की तरफ बरनाला-बठिंडा रेलवे लाइन को ब्लॉक कर दिया गया है। बीकेयू कादियां, बीकेयू डकौंडा, बीकेयू राजेवाल और अन्य किसान संगठनों ने लुधियाना रोड पर महल कलां में, मोगा हाईवे पर पकखो कैंचियां में और चंडीगढ़ रोड पर बरनाला बाईपास पर सड़कों पर धरना दिया है। इसके अलावा सुनाम में किसान रेलवे लाइन पर बैठ कर अपना विरोध जता रहे हैं। पंजाब में धान की खरीद व्यवस्थित रूप से सुनिश्चित करने को लेकर संघर्ष जारी है।

Party Meeting: 16 अक्टूबर को होगी हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष ने दिए निर्देश

Deepender Singh Hooda: “चुनाव के नतीजों ने सबको चौंका दिया…”, दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox