India News (इंडिया न्यूज),Army truck attacked in Jammu and Kashmir, जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे आतंकियों ने सेना के एक ट्रक पर फायरिंग की। इसके बाद ट्रक में आग लग गई, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए। सेना को अंदेशा है कि अज्ञात आतंकियों ने ट्रक पर ग्रेनेड भी फेंके हैं। इसी से आग लगी।
नॉर्दर्न कमांड हेडक्वार्टर की ओर से जारी बयान में बताया गया कि जवानों को लेकर ट्रक भीमबेर गली से पुंछ की ओर जा रहा था, पानी बरस रहा था। विजिबिलिटी भी काफी कम रही। इसका फायदा आतंकियों ने उठाया। हमले में एक जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उन्हें राजौरी के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बयान में यह भी बताया गया कि शहीद हुए जवान राष्ट्रीय रायफल्स यूनिट के थे। वह इलाके में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में तैनात थे। इससे पहले सेना के एक अधिकारी ने बताया था कि ट्रक में आग लगने से जवानों की मौत हुई है। आशंका जताई जा रही है कि बिजली गिरने से ट्रक में आग लग गई।
डिफेंस एक्सपर्ट मेजर जनरल (रिटायर्ड) पीके सहगल ने इस हमले की वजह सतर्कता की कमी बताई। उन्होंने कहा- ये स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर है कि जब खराब मौसम होता है, बारिश हो, फॉग हो उस समय इस तरह के हमले हो सकते हैं।
राष्ट्रीय रायफल्स के जवान हाईलेवल ट्रेंड होते हैं। ऐसे समय जब हमला हो सकता था, तब उनकी कंपनी को सतर्क रहना चाहिए था। सतर्कता में खामी का फायदा पाकिस्तान ने उठाया और ये हमला हुआ। मुझे उम्मीद है सर्च ऑपरेशन जारी हो गया होगा। जल्द ही हमलावरों को अरेस्ट कर लिया जाएगा। उन्हें वापस पाकिस्तान नहीं जाने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Legally Speking: राहुल गांधी को झटका, सूरत सेंशन कोर्ट ने मानहानि मामले में सजा पर रोक लगाने से किया इंकार
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Medical Camp: पिंजौर के वार्ड 20 में पंडित केदारनाथ शर्मा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Water Supply: गुरुग्राम में अब 25 सेक्टरों के लोगों को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini: हरियाणा में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के चुनाव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Saras Mela 2024: हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी इन दिनों दिल्ली…