CM केजरीवाल को मिली अग्रिम जमानत
India News (इंडिया न्यूज़), ED Summon Case, नई दिल्ली : राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन न मानने के मामले में 15,000 रुपए के मुचलके और 1 लाख रुपए के सिक्योरिटी बॉन्ड पर नियमित जमानत दे दी है। मामले में अगली सुनवाई अब 1 अप्रैल को होगी।
सीएम केजरीवाल आज सुबह स्वयं राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे। इस दौरान उनके वकील रमेश गुप्ता ने अदालत से अनुरोध किया कि सीएम को जाने की अनुमति दी जाए और बहस जारी रखी जाए। उनकी इस मांग पर ईडी ने कहा, उसे इस पर कोई आपत्ति नहीं है। ऐसे में अदालत के एसीएमएम ने केजरीवाल को 15,000 रुपए के मुचलके और 1 लाख रुपए के सिक्योरिटी बॉन्ड पर जमानत दे दी। कोर्ट ने साथ ही दोनों पक्षों को इस मामले से संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए भी कहा।
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की शिकायत पर केजरीवाल को जारी समन पर रोक लगाने से कोर्ट ने बीते कल इनकार कर दिया था। इस मामले में ईडी ने दो एप्लीकेशन लगाई थी। ऐसे में कोर्ट ने दोनों एप्लीकेशन के लिए अलग-अलग बेल बॉन्ड भरने का निर्देश दिया है। इस तरह आप के प्रमुख को इन दोनों मामलों में यानी 30000 रुपए का निजी मुचलका और 2 लाख का सिक्योरिटी बॉन्ड भरना होगा।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश सयाल ने इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल को मामले में व्यक्तिगत पेशी से छूट के लिए मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट से गुहार लगाने का निर्देश दिया था। केजरीवाल ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा द्वारा पारित उस आदेश के खिलाफ सत्र अदालत का रुख किया था, जिसमें उन्हें 16 मार्च को मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : आज होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
यह भी पढ़ें : Petrol Diesel Price : देशभर में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…
रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है दिल्ली हादसा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Delhi Railway Station Accident : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन…
कई दिन पहले व्यापारी के घर पर की थी फायरिंग कर फिरौती मांगी थी पुलिस…
महिला को निजी अस्पताल में करवाया भर्ती पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू किया आगे…