देश

Asaram : पैरोल के लिए दूसरी बार राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचा आसाराम

India News (इंडिया न्यूज़), Asaram, जोधपुर : आसाराम ने पैरोल के अनुरोध वाली अपनी याचिका के दूसरी बार खारिज होने के बाद राहत के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय का रुख किया है। आसाराम के वकील ने शनिवार को यह जानकारी दी। अदालत ने आसाराम की याचिका स्वीकार करते हुए राज्य सरकार को शुक्रवार को एक नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब देने को कहा।

किशोरी के यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी

स्वयंभू बाबा आसाराम को उसके आश्रम में एक किशोरी के यौन उत्पीड़न के मामले में 25 अप्रैल 2018 को दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद से वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। आसाराम के वकील कालू राम भाटी ने कहा कि जिला पैरोल समिति ने उसकी याचिका को इस आधार पर दूसरी बार खारिज कर दिया कि पैरोल पर उसे रिहा किए जाने से कानून-व्यवस्था संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

भाटी ने बताया, ‘‘आसाराम ने 20 दिन की पैरोल का अनुरोध करते हुए एक याचिका दायर की थी, लेकिन समिति ने पुलिस की नकारात्मक रिपोर्ट का हवाला देते हुए इसे खारिज कर दिया। अदालत में भाटी ने दलील दी कि आसाराम 11 साल से जेल की सजा काट रहा है और यहां तक कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने भी उसके लिए पैरोल की सिफारिश की है।

आसाराम वृद्धावस्था एवं स्वास्थ्य कारणों से पैरोल पर रिहाई का हकदार : वकील

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, जेल में इस पूरी अवधि के दौरान उसका (आसाराम का) व्यवहार संतोषजनक रहा और वह अपनी वृद्धावस्था एवं स्वास्थ्य कारणों से पैरोल पर रिहाई का हकदार है।’’ अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल जोशी ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए कुछ समय मांगा, जिसके बाद न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई और न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रकाश सोनी की खंडपीठ ने उन्हें दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

इससे पहले, आसाराम की पैरोल याचिका को समिति ने इस आधार पर खारिज कर दिया था कि वह ‘राजस्थान प्रिजनर्स रिलीज ऑन पैरोल नियम’, 2021 (2021 के नियम) के प्रावधानों के तहत पैरोल का हकदार नहीं है, जिसके बाद स्वयंभू बाबा ने जुलाई में उच्च न्यायालय का रुख किया था।

आसाराम के वकील ने तब दलील दी थी कि यह नियम उनके मुवक्किल पर लागू नहीं होता, क्योंकि इसके क्रियान्वयन से पहले ही उसे दोषी ठहरा दिया गया था और सजा सुनाई गई थी।तब उच्च न्यायालय ने आसाराम की याचिका का निपटारा करते हुए समिति को 1958 के पुराने नियमों के आलोक में उसकी पैरोल याचिका पर पुनर्विचार करने का निर्देश दिया था।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Encounter : बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए

यह भी पढ़ें : Major Payal Chhabra : महिला सर्जन मेजर पायल छाबड़ा बनीं देश की पहली पैरा कमांडो

यह भी पढ़ें : Haryana GST Bench : हिसार और गुरुग्राम से चलेंगी जीएसटी न्यायपीठ

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Faridabad Suicide News : क्रेशर जोन में मुंशी के किया सुसाइड, जेब से मिले सुसाइड नोट से हुआ बड़ा खुलासा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Suicide News : हरियाणा के फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी स्थित…

3 hours ago

CM Nayab Saini : युवाओं में संविधान की समझ और बढ़े, इसके लिए जरूरी है कि…सीएम सैनी ने युवाओं से की ये बड़ी अपील, पढ़े पूरी ख़बर 

संविधान की मूल भावना के अनुरूप हरियाणा अपने प्रजातांत्रिक सिद्धांतों को निरंतर आगे बढ़ा रहा…

3 hours ago