Asha Workers Honorarium आशा वर्कर्स को सबसे ज्यादा मानदेय दे रहा हरियाणा

Asha Workers Honorarium

देश के कई राज्यों से 6 गुना तक है आशा वर्कर्स का मानदेय
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Asha Workers Honorarium मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार समावेशी विकास और राज्य में सभी के लिए समान सुविधाएं सुनिश्चित करने के अपने आदर्श वाक्य पर अथक रूप से काम कर रही है। हरियाणा सरकार विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर पारिश्रमिक प्रदान कर रही है जोकि देशभर में सर्वाधिक है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार अन्य राज्यों की तुलना में आशा वर्कर्स को सर्वोत्तम पारिश्रमिक देने में भी शीर्ष पर है। पूरे देश में हरियाणा की आशा वर्कर्स को राज्य सरकार द्वारा सबसे अधिक मानदेय स्टेट बजट से दिया जा रहा है।

हरियाणा मॉडल अन्य जिलों में भी लागू करने की मांग

यहां तक कि आशा वर्कर्स के हरियाणा मॉडल (Haryana Model) को पंजाब और अन्य राज्यों में भी लागू करने की मांग की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार आशा वर्कर्स की जायज मांगों को लेकर बहुत संजीदा है, जिन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जा रहा है।

हरियाणा में इतनी है आशा वर्कर्स

प्रवक्ता के मुताबिक वर्तमान में हरियाणा में कुल 20,001 आशा वर्कर्स, आशा पे-एप (अरऌअ ढं८अस्रस्र) पर रजिस्टर्ड हैं, जिन्हें भारत सरकार के नियमानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां करने के उपरांत केवल परफॉरमेंस बेस्ड इंसेंटिव दिए जाने का प्रावधान है, परंतु हरियाणा सरकार ने राज्य बजट से आशा वर्कर्स के लिए अतिरिक्त मानदेय हेतु रुपए 154.45 करोड़ का प्रावधान निम्नलिखित रूप में किया हुआ है।
1. रुपए 4000/- मासिक निश्चित मानदेय (फिक्स्ड मानदेय),
2. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्य-आधारित अर्जित मासिक राशि का 50% अतिरिक्त मानदेय (08 नियमित गतिविधियों को छोड़कर),
3. कार्य-आधारित 07 प्रमुख गतिविधियों के लिए रुपए 750/- अतिरिक्त मानदेय।
4. आशा की मृत्यु उपरांत परिवार की आर्थिक सहायता के लिए रुपए 3 लाख।

मार्च से नवम्बर तक इतनी वर्कर्स को मिला मानदेय

प्रवक्ता ने बताया कि मार्च से नवम्बर 2021 तक 5033 (25.16%) आशाओं को प्रतिमाह रुपए 10,000 से अधिक मानदेय दिया गया है; जिसमें से 38 आशाओं को प्रति माह रुपए 18,000/- से अधिक, 318 आशाओं को रुपए 18,000/- से 14,000/- तक तथा 4677 आशाओं को रुपए 14,000/- से 10,000/- तक प्रति माह दिया गया है। इसी प्रकार, बाकि 14968 आशाओं को प्रति माह 10000/- से 6000/- तक प्रतिमाह दिया गया है, जिसमें से रुपए 6000/- प्रति माह लेने वाली आशाओं की संख्या पूरे राज्य में केवल 20 है।
इसके अलावा उडश्कऊ-19 अवधि (मार्च 2020 से अब तक लगातार) के दौरान भी आशाओं को प्रति माह अतिरिक्त रुपए 1000/- भारत सरकार के बजट से दिए जा रहे हैं वहीं संक्रमण से यदि किसी आशा वर्कर्स की मृत्यु होती है तो उसके परिवार की आर्थिक सहायता के लिए राज्य में रुपए 53.00 लाख का प्रावधान भी किया गया है, जिसमें से रुपए 50.00 लाख भारत सरकार तथा रुपए 3.00 लाख हरियाणा सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं।

हरियाणा में अन्य राज्यों की तुलना में इतना मानदेय

हरियाणा में अन्य राज्यों की तुलना में अधिक मानदेय मिल रहा है। जिसके माडल की अब अन्य राज्यों में भी मांग की जाने लगी है। बता दें कि हरियाणा में 11000 -14000, तेलंगाना में 7000, यूपी में 6000, महाराष्ट्र में 6500, हिमाचल में 2750 और दिल्ली में 8000-12000 मानदेय दिया जा रहा है।

Read More: Anganwadi Workers and Helpers Honorarium हरियाणा में मनोहर राज में दोगुना हुआ मानदेय

Also Read: Supreme Court decision हरियाणा में निजी नौकरियों में 75% आरक्षण पर लगी रोक रद

Connect With Us: Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

World Meditation Day पर ब्रह्माकुमारीज में हुआ कार्यक्रम आयोजित, प्रभु से संबंध जोड़ने को ही कहते हैं योग या आध्यात्मिक ज्ञान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…

5 hours ago

Sarvajatiya Poonia Khap नशे के खिलाफ आवाज करेगी बुलंद, जानें नशे के खिलाफ क्या है खाप की रूपरेखा

हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…

6 hours ago

Punganur Cattle : तावडू में पुंगनूर नस्ल की गाय के जोड़े को देखने के लिए दूर दराज से आ रहे गौभक्त

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…

6 hours ago