इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Assembly Election Dates Announced चुनाव आयोग ने शनिवार को दोपहर बाद 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित की। पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में 7 चरणों में चुनाव होगा। शुरुआत की बात की जाए तो 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश से होगी। वहीं पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी, मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा। आयोग ने बताया कि मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि कोरोना के बीच 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में सख्त प्रोटोकॉल होगा। 15 जनवरी तक किसी भी तरह का रोड शो, रैली, पद यात्रा निकालने पर पाबंदी होगी। वर्चुअल रैली के जरिए ही चुनाव प्रचार की इजाजत होगी। विजेता पार्टियां जीत के बाद भी विजय जुलूस नहीं निकाल पाएंगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने देश के 5 राज्यों की 690 विधानसभाओं में चुनाव होंगे जिसमें 18.34 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। कोरोना के बीच चुनाव कराने के लिए नए प्रोटोकॉल लागू किए जाएंगे। सभी चुनाव कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी। जिन्हें जरूरत होगी, उन्हें प्रिकॉशन डोज भी लगाई जाएगी।
1- उम्मीदवारों को अपना आपराधिक इतिहास बताना होगा।
2. सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी करानी होगी।
3. गोवा और मणिपुर में यह खर्च सीमा 28 लाख रुपए होगी।
4. पंजाब, यूपी और उत्तराखंड में 40 लाख रुपए हर उम्मीदवार खर्च कर पाएगा।
Also Read: Corona Cases Today देश में 1,17,100 केसों ने बढ़ाई चिंता
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक जिले के गढ़ी सांपला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Crime News : हरियाणा (Hisar) नारनौंद उपमंडल के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…
चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हिसार के छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…