होम / महाराष्ट्र में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव आज: उद्धव खेमे के जारी किए व्हिप पर बोले शिंदे, हम पर लागू नहीं होता

महाराष्ट्र में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव आज: उद्धव खेमे के जारी किए व्हिप पर बोले शिंदे, हम पर लागू नहीं होता

• LAST UPDATED : July 3, 2022

इंडिया न्यूज, मुंबई न्यूज़ (Maharashtra): महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर एक बार फिर माहोल गर्म है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राजन सालवी को उम्मीदवार बनाया है जो बीजेपी की तरफ से युवा नेता और पहली बार विधायक चुने गए राहुल नार्वेकर ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। चुनाव में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की तरफ से व्हिप जारी किया गया है। सत्ता परिवर्तन के बाद बुलाए गए दो दिवसीय विधानसभा के विशेष सत्र से पहले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे खेमे की तरफ से सचेतक सुनील प्रभु ने व्हिप जारी किया है। व्हिप में कहा गया है कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए राजन सालवी उम्मीदवार हैं। इस दौरान शिवसेना के सभी सदस्य सदन में मौजूद रहें।

चुनाव के लिए जारी करेंगे व्हिप: शिंदे गुट

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर का कहना है कि हम भी विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए व्हिप जारी करेंगे। शनिवार को शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने गोवा में पत्रकारों से कहा कि भाजपा के विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को अग्रिम बधाई देता हूं क्योंकि वे राज्य के सबसे युवा विधानसभा अध्यक्ष होंगे।

विधायकों को व्हिप जारी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष को सुप्रीम कोर्ट ने कोई राहत नहीं दी है। इसलिए सचेतक भरत गोगावले व्हिप जारी करेंगे। लेकिन, आदित्य ठाकरे समेत उद्धव गुट के 16 विधायकों की सदस्यता खत्म नहीं की जाएगी। राजन सालवी कोकण के रत्नागिरी जिले के राजापुर से विधायक हैं। नामांकन के बाद सालवी ने दावा किया कि मेरी जीत तय है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में पिछले 24 घंटे के अंदर मिले 412 नए कोरोना मामले

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT