इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Atique Ahmed in UP Police Custody) : उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कथातथित माफिया अतीक अहमद को अपनी हत्या होने का डर सता रहा है। जब से पुलिस उसे अहमदाबाद से प्रयागराज ले जा रही है। तब से आम लोगों से लेकर साेशल मीडिया पर यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है कि क्या इस बार भी यूपी पुलिस की गाड़ी पलटेगी? अर्थात क्या कुछ ऐसा वाकया होगा जिसके बाद पुलिस विकास दुबे जैसा हाल कर सकती है।
इसी का डर अतीक अहमत को सता रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला आज सुबह थोड़ी देर के लिए मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रुका।
बताया गया है कि आज शिवपुरी जिले में एंटर करते ही गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहां अचानक अतीक अहमद की वैन के सामने एक गाय आ गई और यह वैन से टकरा गई। जिससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गनीमत यह रही कि वैन पलटने से बाल बाल बच गई। उसके बाद पूरे काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया और उसके बाद यह काफिला यूपी के प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।
अधिकारी ने बताया, काफिला सुबह करीब आठ बजे शिवपुरी जिले (भोपाल से 300 किलोमीटर से अधिक दूर) में कुछ देर के लिए रुका। यह जल्द ही शिवपुरी जिले की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचेगा। उत्तर प्रदेश पुलिस एक अदालती मामले को लेकर माफिया अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद में स्थित साबरमती केंद्रीय जेल से प्रयागराज ले जा रही है। अधिकारियों ने कहा था कि रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम साबरमती जेल पहुंची और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शाम करीब 6 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच अहमद को लेकर परिसर से रवाना हुई।
वहीं इससे पहले अहमद को जब जेल से बाहर पुलिस वैन में ले जाया जा रहा था, तब उसने वहां मौजूद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हत्या, हत्या।” जब पत्रकारों ने पूछा कि उसे पुलिस वैन में ले जाया जा रहा है, तो उसे डर क्यों लग रहा है, अहमद ने कहा कि मुझे इनका प्रोग्राम (योजना) मालूम है… हत्या करना चाहते हैं।
इसके साथ ही अतीक अहमद की बहन ने भाई के एनकाउंटर की आशंका जताते हुए कहा कि कल ही मेरे भाई ने अपने एनकाउंटर की बात कही थी। उसका डर सही है, उसका एनकाउंटर हो सकता है। अतीक अहमद की बहन ने कहा कि मेरे भाई की तबीयत ठीक नहीं है। फिर भी उसको साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Namo Bharat Train : यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि…
राज्य सरकार ने मानसून के दौरान जल संरक्षण का रखा लक्ष्य India News Haryana (इंडिया…
कहा-भाजपा दलित विरोधी है, किसान विरोधी है और नागरिक विरोधी भी है India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Woman Beaten Death : फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल जिले के एक गांव में सीवरमैन…
किसान नेता डल्लेवाल की स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjit…