होम / Atishi on kejriwals Safety : ‘आप’ ईडी की हिरासत में मुख्यमंत्री केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित : आतिशी

Atishi on kejriwals Safety : ‘आप’ ईडी की हिरासत में मुख्यमंत्री केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित : आतिशी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 22, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Atishi on kejriwals Safety, नई दिल्ली : दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है और आम आदमी पार्टी (आप) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है।

भाजपा अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ को कुचलने का हरसंभव प्रयास कर रही

ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले के संबंध में बृहस्पतिवार को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।आतिशी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में पहली बार लोकसभा चुनाव से पहले किसी राष्ट्रीय पार्टी के प्रमुख को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ईडी एक भी सबूत पेश नहीं कर पाई। यह दिखाता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केजरीवाल से कितना डरी हुई है।’’

Opposition Attacks On Arvind Kejriwal Arrest

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विपक्ष भड़का, सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा, ‘‘वे जानते हैं कि केवल एक ही नेता उन्हें चुनौती दे सकता है इसलिए वे अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ को कुचलने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।’’ आतिशी ने कहा कि केजरीवाल एक विचारधारा, एक प्रेरणा हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा, ‘‘लोकतंत्र को बचाने के लिए उन्होंने अपनी आयकर विभाग की नौकरी छोड़ दी और सड़कों पर उतर आए। आपने लोकसभा चुनाव में उन्हें प्रचार करने से रोकने के लिए गिरफ्तार किया है। लोकतंत्र को बचाने के लिए कई केजरीवाल पैदा होंगे।’’

आखिर केजरीवाल की सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार होगा

आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ईडी की हिरासत में केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। अब वह ईडी की हिरासत में हैं। केजरीवाल की सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार होगा? ईडी कार्यालय में उनके लॉक-अप में कौन घुस रहा है? केंद्र को वहां उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवाब देना होगा।’’

उन्होंने भाजपा पर केजरीवाल तथा विपक्षी नेताओं के खिलाफ ‘‘राजनीतिक षड्यंत्र’’ रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे नेता भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो उनके मामलों की जांच नहीं की जाती है। हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया और कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए। यह चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास है।’’

यह भी पढ़ें : Opposition Attacks On Arvind Kejriwal Arrest : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विपक्ष भड़का, सरकार पर साधा निशाना

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chaudhary Charan Singh की 122वीं जयंती के उपलक्ष्य में  मनाया किसान दिवस, मंत्री राणा ने कहा ‘किसान व कमेरा वर्ग के सच्चे हितैषी थे’ चौधरी चरण सिंह
Dallewal के अनशन पर ज्ञानचंद गुप्ता की प्रतिक्रिया, बोले- ‘उम्मीद है फसलें MSP पर खरीदने के फैसले पंजाब हरियाणा को फॉलो करेगा’
Good News : जींद से चंडीगढ़ के लिए नेशनल हाईवे 152-D के रास्ते सीधी बस सेवा शुरू, जानें किराया और टाइम टेबल
BSF Jawan Sunil Pehlwan Martyred : मणिपुर में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए रोहतक के बीएसएफ जवान सुनील पहलवान, मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार  
Haryana News : हरियाणा में 24 दिसंबर को सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों का रहेगा अवकाश, स्कूलों की छुट्टी नहीं, ये है वजह
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT