India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi New CM : दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना होंगी। जी हां, इसके लिए दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ‘आप’ विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा है। मालूम रहे कि आतिशी केजरीवाल सरकार में इस समय शिक्षा मंत्री हैं। वहीं सीएम केजरीवाल शाम को उपराज्यपाल (एलजी) विनय सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप देंगे।
जानकारी के मुताबिक इसी सप्ताह नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित होगा। 26-27 सितंबर को 2 दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया है। ज्ञात रहे कि केजरीवाल ने पिछले सप्ताह रविवार को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का फैसला लिया था।
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों के जेल में रहते हुए आतिशी ने पार्टी का मजबूती के साथ हर स्थिति में स्टैंड रखा। 2013 के विधानसभा चुनावों के लिए भी आतिशी ही आम आदमी पार्टी (AAP) का घोषणापत्र तैयार करने वाली समिति की प्रमुख सदस्य रहीं। वह लगातार पार्टी विस्तार के लिए तत्पर रही हैं
वहीं जैसे ही आतिशी के मुख्यमंत्री बनने की बात सामने आई तो बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। इसी बीच बीजेपी ने भी उन्हें बधाई दी और कहा कि फेस बदलने से चरित्र नहीं बदलेगा। बीजेपी नेत्री नेता बांसुरी स्वराज ने बधाई देते हुए कहा कि सीएम बदलने से दिल्ली में कुछ बदलने वाला नहीं है। मनोज तिवारी ने भी आतिशी को बधाई दी और कहा, हम भी चुनाव के लिए तैयार हैं।
उधर, बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप के नेता पार्टी का कायाकल्प करने का प्रयास कर रहे हैं, पर वे इस बात को भूल जाते हैं कि पार्टी का चेहरा बदल सकते हैं, पर चरित्र पर लगे भ्रष्टाचार के काले दागों को नहीं मिटा सकते।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…