इंडिया न्यूज, Kerala (kerala Lottery Onam Bumper 2022) : कहते हैं कि किस्मत जब जागती है तो छप्पर फाड़ के देती है, ऐसा ही हुआ है केरल में एक व्यक्ति के साथ। जी हां, केरल में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर की किस्मत रातों-रात चमक गई।
ओणम बंपर लॉटरी (Onam Bumper Lottery) में उसकी एक करोड़ नहीं, 2 करोड़ नहीं, 5 करोड़ नहीं, बल्कि 25 करोड़ रुपए की लॉटरी लग गई जिसको देखकर व्यक्ति फूले नहीं समा रहा। तिरुवनंतपुरम के श्रीवरहम निवासी अनूप (Anoop) ने शनिवार रात को ही इस लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसके नतीजे रविवार को घोषित किए गए। टैक्स कटने के बाद व्यक्ति को 15.75 करोड़ रुपए दिए जाएंगे
जानकारी दे दें कि करोड़ों रुपए जीतने वाला व्यक्ति अनूप ऑटो रिक्शा चलाने से पहले एक होटल में शेफ था और दोबारा शेफ का काम करने के लिए मलेशिया जाने की तैयारी में था कि उसने वैसे ही 500 रुपए में लॉटरी की टिकट खरीद ली, जिस पर उसकी 25 करोड़ रुपए की लॉटरी निकल गई है।
इस वर्ष का यह सबसे बड़ा बंपर है। जोकि केरल के इतिहास में सबसे बड़ा ईनाम है। जानकारी दे दें कि पहले ईनाम में 25 करोड़, दूसरे में 5 करोड़ और तीसरे में 10 लोगों को 1-1 करोड़ रुपए दिए गए है। लॉटरी के इनाम का पता चलते ही परिवार में खुशियों का माहौल देखा जा रहा है। सभी का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे करोड़पति बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Chandigarh University Viral Video Case : आश्वासन मिलने पर विद्यार्थियों का धरना समाप्त, 6 दिन रहेगा नॉन टीचिंग डे
यह भी पढ़ें : Chandigarh University में 60 नहाते छात्राओं का वीडियो वायरल, 8 लड़कियों ने की खुदकुशी की कोशिश