होम / LGBTQIA+ एम्प्लाईज और ग्राहकों को एक्सिस बैंक की बड़ी सौगात…जानिए पूरी खबर

LGBTQIA+ एम्प्लाईज और ग्राहकों को एक्सिस बैंक की बड़ी सौगात…जानिए पूरी खबर

• LAST UPDATED : September 7, 2021
दिल्ली
एक्सिस बैंक ने अपने LGBTQIA+ कर्मचारियों, ग्राहकों को खास सुविधाएं देने के लिए नई नीति जारी की है। इस नीति में  समुदाय के कर्मचारियों को मनमाफिक कपड़े पहनने की आजादी, ग्राहकों के लिए अपने सेम सेक्स पार्टनर को नॉमिनी बनाने की छूट आदि शामिल हैं।

एक्सिस बैंक ने सोमवार को अपने LGBTQIA+ ग्राहकों और कर्मचारियों के लिए नीतियों का एक चार्टर जारी किया है, जिसमे  LGBTQIA+ समुदाय में लेस्ब‍ियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांस, क्वीयर, इंटरसेक्स, असेक्सुअल आदि लोग आते हैं।

सितंबर 2018 के अपने ऐतिहासिक आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया था कि दो वयस्क व्यक्ति यदि किसी प्राइवेट प्लेस में आपसी सहमति से किसी भी तरह का  सेक्सुअल रिलेशन बनाते हैं तो उसे अपराध नहीं माना जाएगा।

नई पॉलीसिज के  अनुसार बैंक के सभी कर्मचारी अब पार्टनर का नाम मेडिक्लेम  में दे सकते है चाहे उनका पार्टनर किसी भी लिंग या वैवाहिक का स्थति का क्यों ना हो। बैक ये सूनिचत करता है की उसे  किसी भी प्रकार की कोई असूविधा नहीं होगी।

बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए भी कई सुविधाएं दी हैं. बैंक के समुदाय के ग्राहकों को 20 सितंबर के बाद अपने सेम सेक्स पार्टनर के साथ बैंक में सेविंग अकाउंट या टर्म डिपॉजिट खोल सकेंगे। यही नहीं, वे सेम सेक्स पार्टनर को अपने सेविंग अकाउंट या टर्म डिपॉजिट के लिए नॉमिनी भी बना सकेंगे. ऐसे लोगों के लिए मिस्टर या मिसेज  की जगह खाते में नाम से पहले लगाने का विकल्प होगा।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT