होम / Ayodhya Ramlala Surya Tilak : ट्रायल पूरा, रामनवमी के दिन सूर्य की किरणें रामलला का करेंगी सूर्य तिलक

Ayodhya Ramlala Surya Tilak : ट्रायल पूरा, रामनवमी के दिन सूर्य की किरणें रामलला का करेंगी सूर्य तिलक

• LAST UPDATED : April 13, 2024
  • मंदिर के गर्भगृह तक लाई जाएंगी सूर्य की किरणें

India News (इंडिया न्यूज़), Ayodhya Ramlala Surya Tilak : राम जन्म भूमि अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक का सफल ट्रायल हो गया है जिसके बाद अब रामनवमी के दिन 17 अप्रैल को ठीक 12 बजे सूर्य की किरणें रामलला का सूर्य तिलक करेंगी। इस सूर्य तिलक को लेकर पिछले 8 अप्रैल को किए गए ट्रायल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Ayodhya Ramlala Surya Tilak : एक मिनट 19 सेकेंड का है वीडियो

बता दें जो वीडियो वायरल हो रहा है उस एक मिनट 19 सेकेंड के वीडियो में रामंमदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास प्रभू रामलला की आरती उतार रहे हैं और इसी दौरान सूर्य की किरणें रामलला के मुखमंडल को प्रकाशित करती नजर आ रही हैं।  बताया गया है कि रामनवमी से पहले रविवार 14 अप्रैल को भी वैज्ञानिक सूर्य तिलक का एक और ट्रायल करेंगे।

रिफ्लेक्टिव मिरर और लेंस की व्यवस्था

इस व्यवस्था के लिए मंदिर में एक गियर बॉक्स,लेंस और रिफ्लेक्टिव मिरर की व्यवस्था ऐसे तरीके से की गई है कि मंदिर के शिखर के पास तीसरी मंजिल से सूर्य की किरणों को गर्भगृह तक लाया जाएगा। इसमें सूर्य के पथ बदलने के सिद्धांतों का उपयोग किया जाएगा। सीबीआरआई के वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप चौहान ने बताया कि शत-प्रतिशत सूर्य तिलक रामलला की मूर्ति के माथे पर अभिषेक करेगा।

बता दें कि सीबीआरआई (CBRI) के वैज्ञानिकों की एक टीम ने सूर्य तिलक मैकेनिज्म को इस तरह से डिजाइन किया है कि हर वर्ष रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे 4 मिनट तक सूर्य की किरणें प्रभू राम की प्रतिमा के माथे पर पड़ेंगी जोकि इस दौरान एक अलग की आकर्षण होगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox