Azaan controversy in MP
इंडिया न्यूज, रतलाम।
Azaan controversy in MP मध्यप्रदेश में हिजाब विवाद थमा नहीं था कि अब अजान विवाद सामने आया है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रतलाम (Ratlam) में लाउडस्पीकर से अजान होने पर गहरा विरोध जताया।
29 सेकेंड का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक यह साफ कहते हुए दिखाई दे रहा है कि रावटी की मस्जिद (Rawati’s Mosque) में अजान को लेकर पुलिस में अर्जी दी गई थी लेकिन फिर भी लाउडस्पीकर से अजान बजाई जा रही है। इसलिए अक हमने भी मस्जिद की इमारत में लाउडस्पीकर लगा दिए हैं। जब भी ये लोग अजान करेंगे, हम भी जोर-जोर से तेज गाने बजाएंगे। वीडियो में युवक यह भी बोल रहा है कि संदेश पूरे हिंदुस्तान में जाना चाहिए।
वहीं वीडियो सामने आने के बाउ पुलिस गांव रावटी पहुंची और मुस्लिम लोगों से मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज कम करने को कहा। वहीं साथ इमारत पर लोगों द्वारा लगाए गए लाउडस्पीकरों को भी हटवा दिया है।
Read Also: Hijab Controversy हाईकोर्ट में सुनवाई जारी