होम / Baba Ramdev Patanjali IPO : पतंजलि इन चार कंपनियों का लाएगी आईपीओ

Baba Ramdev Patanjali IPO : पतंजलि इन चार कंपनियों का लाएगी आईपीओ

• LAST UPDATED : September 16, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi (Baba Ramdev Patanjali IPO) : बाबा रामदेव की पतंजलि ग्रुप ऑफ कंपनीज की आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें बाबा रामदेव ने पतंजलि ग्रुप की 4 कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की घोषणा की है। बाबा ने अगले 5 वर्षों में कंपनी का टर्नओवर एक लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाने की बात भी कही। फिलहाल बताया गया कि कंपनी का टर्नओवर 40 हजार करोड़ रुपए है।

उत्तराखंड में इतना किया जाएगा इन्वेस्ट

Baba Ramdev Patanjali IPO

Baba Ramdev Patanjali IPO

रामदेव ने कहा कि उत्तराखंड में पब्लिक हेल्थ इम्प्रूव करने के लिए पतंजलि योगपीठ वहां एक हजार करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेगी, जिसमेें राज्य के कल्चर को भी प्रमोट किया जाएगा। नेहरू इंस्टीट्यूट आफ माउंटेनिरिंग के साथ पतंजलि राज्य की हर्बल मेडिसिन को भी डिस्कवर कर एक्सपेरिमेंट किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : World’s Second Richest Man : गौतम अडानी एक कदम और आगे, विश्व के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बने

Baba Ramdev Patanjali IPO : कौन सी कंपनियां जिनका आईपीओ आएगा

रामदेव ने प्रेस को जानकारी देते हुए विजन एंड मिशन-2027 के तहत पंतजलि ग्रुप आफ कंपनीज की 5 बड़ी प्राथमिकताओं के बारे में बताया। इन कंपनियों में पंतजलि आयुर्वेद, पंतजलि मेडिसिन, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि लाइफस्टाइल का आईपीओ लाया जाएगा।

बता दें कि रुचि सोया के नाम से लिस्टेड इस कंपनी को पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में 4,350 करोड़ में खरीदा था। यह कंपनी पहले से ही शेयर बाजार में लिस्टेड थी लेकिन 2022 में बाबा रामदेव ने कंपनी का नाम रुचि सोया से बदल दिया था और पतंजलि फूड्स कर दिया था। पतंजलि ने जबसे कंपनी को खरीदा, तबसे रुचि सोया की किस्मत बदल गई है। दिवालिया होने की वजह से कंपनी शेयर बाजार से डिलिस्ट हो गई थी।

यह भी पढ़ें : Uzbekistan SCO SUMMIT 2022 : विश्व में तेजी से बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था : मोदी

यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War Update : अमेरिका यूक्रेन को देगा इतने करोड़ डालर की अतिरिक्त सैन्य सहायता

यह भी पढ़ें : Narayan Sai आज पानीपत कोर्ट में पेश, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

यह भी पढ़ें : PM Modi Uzbekistan Visit : उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति से मिले भारत के प्रधानमंत्री

यह भी पढ़ें : India Coronavirus : कोरोना अभी थमा नहीं, आज भी 6298 केस

यह भी पढ़ें : Mishap in Lucknow : भारी बारिश में दीवार गिरने से इतने लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: