होम / Badrinath Dham Yatra 2023 : क्या 2023 में नहीं होंगे बद्रीनाथ जी के दर्शन

Badrinath Dham Yatra 2023 : क्या 2023 में नहीं होंगे बद्रीनाथ जी के दर्शन

• LAST UPDATED : January 10, 2023

इंडिया न्यूज़, जोशीमठ ( Badrinath Dham Yatra 2023) : जोशीमठ मामले में प्रदेश सरकार लगातार अलर्ट मोड पर है इसके साथ ही केंद्र की टीमें भी लगातार मुआयना कर रहीं हैं। दूसरी तरफ जोशीमठ को देखते हुए चार धाम यात्रा पर भी सवालिया निशान लग गए है। उत्तराखंड के जोशीमठ में एक ओर 600 से ज्यादा परिवारों को अपने अस्तित्व की चिंता सता रही है। जब से उनके घरों में मोटी मोटी दरारें आई है, वे सब डर के साये में जीवन यापन कर रहे हैं।

जोशीमठ में संकट दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ चार धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के मन में भी संशय है कि 2023 में यह यात्रा होगी या नहीं। क्या इस साल बाबा बद्रीनाथ की दर्शन हो पाएंगे? क्योंक दरारों की वजह से चारधाम मार्ग प्रभावित हो गया है। आलम यह कि अब जोशीमठ स्थित सेना के ब्रिगेड हैडक्वाटर में कुछ बैरक में भी दरारें आ गई हैं और एहतियातन तौर पर सेना ने बैरक को खाली कर दिया है। ऐसे में भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने सेना को मदद के लिए अभी नहीं बुलाया है।

श्रद्धालुओं के मन में संशय

दरअसल चार धाम यात्रा का आगाज बसंत पंचमी के दिन राजमहल से बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निकलने के बाद शुरू होता है। वहीं जोशीमठ संकट ने बद्री विशाल के द्वार पर संकट की स्थिति पैदा कर दी है, जिससे इस बार की यात्रा को लेकर लोगों के मन में चिंता बन गई है। ऐसे में व्यवस्थाओं के लिए सरकार के पास काफी कम समय रह गया है, जिस पर यात्री श्रद्धालु और संत समाज निगाहें बना कर बैठा है।

संत समाज और तीर्थ पुरोहित भी चिंतित

चार धाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में संत समाज और तीर्थ पुरोहित यात्रा के भविष्य को लेकर चिंतित है और सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्द ही वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाए, जिससे 2023 की यात्रा सुचारू हो सके। दूसरी तरफ जोशीमठ में जहां 610 घरों में दरारें पड़ गई हैं वहीं एक होटल अपने साथ वाले होटल की तरफ झुक गया है। हालांकि होटल को खाली करवा लिया गया है लेकिन यह साथ वाली बिल्डिंग के लिए भी खतरा बना हुआ है।

ये भी पढ़ें : 5 Died in Sangrur : संगरूर में दम घुटने से 5 प्रवासी मज़दूरों की मौत

ये भी पढ़ें : Terrorist attack in Pakistan : आतंकवादी हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: