होम / Bangalore-Mysore Expressway : प्रधानमंत्री बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस वे का शुभारंभ करेंगे

Bangalore-Mysore Expressway : प्रधानमंत्री बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस वे का शुभारंभ करेंगे

• LAST UPDATED : March 12, 2023

इंडिया न्यूज, मांड्या (कर्नाटक) Bangalore-Mysore Expressway : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरे पर है। पीएम बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेसवे का शुभारंभ करने वहां पहुंचे हुए हैं। बता दें कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे 118 किलोमीटर लंबा है जिसे आज पीएम मोदी राष्टÑ को समर्पित करने जा रहे हैं। इसी इस पर लगभग 8,480 करोड़ रुपए की लागत आई है।

एक्सप्रेसवे के बनने से बेंगलुरु और मैसूर के बीच यात्रा का समय लगभग 3 घंटे से घटकर 75 मिनट हो जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मांड्या में रोड शो निकाला। जगह-जगह मौजूद लोगों की भीड़ ने प्रधानमंत्री का फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया। पीएम अपने इस दौरे के दौरान बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का शुभारंभ करेंगे।

फूलों से ढक गई प्रधानमंत्री की पूरी गाड़ी

जैसे ही पीएम मोदी ने मांड्या में रोड शो शुरू किया, लोगों ने उनका फूल बरसाकर वेलकम किया। उन्हें देखते ही सड़क के दोनों ओर से भीड़ ने उनपर फूल बरसाए, जिससे उनकी गाड़ी फूलों से भरी दिखी। इस बीच मोदी ने भी लोगों पर वापस फूल बरसाए।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: