होम / Bank Holidays July 2022: जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिये बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays July 2022: जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिये बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

BY: • LAST UPDATED : June 26, 2022

इंडिया न्यूज, National News : रिजर्व बैंक आफ इंडिया भारतीय बैंकों की हॉलीडे लिस्ट जारी करता है। इससे ग्राहकों को पहले ही अपडेट हो जाते हैं कि किस किस दिन बैंक बंद रहेंगे? जून का महीना खत्म होने में 4 दिन ही शेष है और फिर जुलाई का महीना शुरू हो जाएगा। जुलाई में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे। अगले महीने जुलाई में यदि आपको बैंक से संबंधित काम है तो जल्द निपटा लेना। क्योंकि जुलाई के महीने में बैंक लगभग 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके मद्देनजर ग्राहकों को बैंक से जुड़े काम निपटाने हैं, उन लोगों को इस महीने में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लेनी चाहिए।

इस दौरान ग्राहक अपने बैंकिंग काम निपटाने के लिए डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सभी राज्यों के अलग-अलग है नियम

RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं हो रही है। ऐसे में जुलाई माह में बैंकों का कामकाज निपटाने के लिए घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देखकर निकले वरना आपका दिन बर्बाद हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: जानिये पेट्रोल डीजल की लेटेस्ट कीमतें, आज क्या हैं दाम

तो आइए जानते हैं राज्यों के अनुसार बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

तारीख कारण किस दिन बैंक रहेंगे बंद
1 जुलाई कांग (रथयात्रा) भुवनेश्वर-इंफाल (शुक्रवार)  
3 जुलाई (साप्ताहिक अवकाश) देशभर में बैंक रहेंगे बंद (रविवार)
7 जुलाई खर्ची पूजा अगरतला (गुरुवार)
9 जुलाई ईद-उल-अजा (बकरीद), दूसरा शनिवार सभी जगह/जम्मू
(शनिवार)
10 जुलाई (साप्ताहिक अवकाश) देशभर में बैंक रहेंगे बंद (रविवार)
11 जुलाई ईद-उल-अजा जम्मू और श्रीनगर (सोमवार)
13 जुलाई भानू जयंती गंगटोक  (बुधवार)
14 जुलाई बेन डिएनखलाम शिलांग (गुरुवार)
16 जुलाई हरेला देहरादून  (शनिवार)
17 जुलाई साप्ताहिक अवकाश देशभर में बैंक बंद (रविवार)
23 जुलाई चौथा शनिवार देशभर में बैंक बंद (शनिवार)
24 जुलाई साप्ताहिक अवकाश देशभर में बैंक बंद (रविवार)
26 जुलाईः  केर पूजा अगरतला (मंगलवार)
31 जुलाई साप्ताहिक अवकाश देशभर में बैंक बंद (रविवार)

 

यह भी पढ़ें: कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि, सक्रिय मामले हुए 92 हजार के पार

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT