Bank Strike Alert यदि आपको आने वाले 1-2 दिनों में बैंक में कोई जरूरी काम है तो उसे आज ही निपटा लें, क्योंकि आगामी 4 दिनों तक बैंकों पर ताला जड़ा नजर आएगा। हालांकि लगातार 4 दिन की छुट्टी सिर्फ शिलांग में ही होगी। दरअसल, कल 16 और 17 दिसम्बर को सरकारी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इस कारण इन दोनों दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। वहीं दिसंबर महीने में अभी सिर्फ 16 दिन ही बचें हैं। इन 16 दिनों में से 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, कुछ बैंक में हॉलिडे आरबीआई द्वारा जारी अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होंगे।
प्राइवेटाइजेशन को लेकर कर्मचारियों में रोष (Bank Strike Alert)
यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन ने बताया कि सरकार की ओर से की जा रही प्राइवेटाइजेशन को लेकर कर्मचारियों में रोष है। इसी के विरोधस्वरूप वऋइव ने हड़ताल करने का ऐलान किया है। बैंकों की 9 यूनियन वऋइव के तहत आती हैं।
इस दिन रहेगी छुट्टी (Bank Strike Alert)
- 16 दिसंबर – बैंक हड़ताल
- 17 दिसंबर – बैंक हड़ताल
- 18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
- 19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 16 दिनों में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक
Also Read: Group Captain Varun Singh Death आखिर जिंदगी की जंग हार गए कैप्टन वरुण - Connect With Us : Twitter Facebook