होम / बठिंडा में आर्थिक तंगी के चलते झील में कूदा परिवार, दो की मौत-

बठिंडा में आर्थिक तंगी के चलते झील में कूदा परिवार, दो की मौत-

• LAST UPDATED : March 31, 2023

इंडिया न्यूज, बठिंडा (Bathinda Crime news) : प्रदेश के बठिंडा में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज मामला उस समय सामने आया जब एक ही परिवार के दो सदस्यों के शव झील में मिले। जब लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो झील में दो नहीं बल्कि तीन लोग थे। जब इनको बाहर निकाला गया तो एक की सांसें चल रहीं थी। जिसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में एक महिला भी है।

इस तरह हुई मृतकों की पहचान

बताया जा रहा है कि तीनों लोग एक ही परिवार के हैं और इनकी शिनाख्त हो गई है। झील में छलांग लगाने वाला परिवार बठिंडा के किला के पास स्थित आरजू प्रेस वालों का था। प्राथमिक सूचना के अनुसार मरने वालों में आरजू प्रेस वाले सुरिंदर कुमार की पत्नी व बेटा शामिल हैं। जबकि सुरिंदर को झील से जीवित निकाल लिया गया। मृतक महिला की पहचान कैलाश रानी और उसके बेटे पबनीश कुमार के तौर पर हुई है जबकि सुरेंद्र कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।

व्यापार में लाखों रुपए के घाटे से परेशान था परिवार

मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि उक्त परिवार को अपने व्यापार में लाखों रुपए का घाटा हुआ था। मौजूदा समय में परिवार 20 से 25 लाख रुपए का घाटा होने के कारण पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। माना जा रहा है कि इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। इसके साथ ही पुलिस मामले के अन्य कारणों की जांच भी कर रही है।

यह भी पढ़ें : एक बार फिर पंजाब पुलिस खाली हाथ, अमृतपाल के बाद परिवार के बाकी सदस्य भी गायब

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT