होम / ‘हमें खाने में बीफ दिया जाता था’ अमेरिका से भारत लौटे लोगों ने सुनाई जुल्म की दास्तां, जानकर आपकी आंख से झलकने लगेंगे आंसू

‘हमें खाने में बीफ दिया जाता था’ अमेरिका से भारत लौटे लोगों ने सुनाई जुल्म की दास्तां, जानकर आपकी आंख से झलकने लगेंगे आंसू

BY: • LAST UPDATED : February 7, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Illegal Immigration: चंद पैसे कमाने के लिए और अपने परिवार का बेहतर पालन पोषण करने के लिए अमेरिका जाने वाले भारतियों को इस तरह जुल्म सहना पड़ेगा ये उन्होंने सोचा भी नहीं था। आज भी अगर भारत लौटे भारतियों को वो दिन याद आ रहे हैं तो वो बुरी तरह बिलख-बिलख कर रोने लग जाते हैं। अमेरिका से हरियाणा निर्वासित रोबिन हों या 30 साल की लवप्रीत कौर, उनकी रोती आँखें और दर्दभरी आवाज इस बात की गवाह है कि उन्होंने किस तरह प्रताड़ना सही है। अब अमेरिका से लौटे भारतीयों ने कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया की उनके साथ किस तरह व्यवहार किया जाता था और किस तरह उन्हें बेड़ियों में जकड़ कर रखा जाता था।

  • पीड़ितों ने बताई आपबीती
  • जंजीरों से जकड़ लिया गया

Haryana Weather Update: दिल्ली से लेकर हरियाणा तक शीतलहर का कहर, एक बार फिर ठंड में हुआ इजाफा, बारिश होने की भी संभावना

पीड़ितों ने बताई आपबीती

जानकारी के मुताबिक होशियारपुर के गांव दारापुर के सुखपाल सिंह ने भरी आंखों के साथ बताया कि अमेरिका में गिरफ्तारी के बाद उन्हें जिस शिविर में रखा गया वहां उन्हें खाने के लिए गोमांस और स्नैक्स दिया जाता था। उन्होंने बताया कि उन लोगों ने 12 दिन यही सब खाकर अपने दिन गुजारे। उन्होंने बताया कि शिविर में उनके साथ बहुत बुरा सुलूक किया जाता था। इतना ही नहीं इस दौरान उन्हें कानूनी सलाहकार या आव्रजन अधिकारियों से मिलने नहीं दिया जाता था।

Haryana Health Department के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सभी एमटीपी और अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण करने के दिए आदेश

जंजीरों से जकड़ लिया गया

हद तो तब हो गई जब उन्होंने बताया कि हमें विमान पर सवार करने से पहले हथकड़ी पहना दी गई। इतना काफी नहीं था तो कमर और पैरों में बेड़ियां डाल दी गईं। इतना ही नहीं इस दौरान किसी को भी अपनी सीट से हिलने की इजाजत नहीं थी, यहां तक कि शौचालय तक जाने में भी दिक्क्त होती थी। उन्होंने बताया कि शौचालय का उपयोग करने से बचने के लिए, उन्होंने उड़ान में कुछ भी खाया या पिया नहीं। अमृतसर में विमान के उतरने के बाद बेड़ियां हटा दी गईं। उन्होंने बताया कि यहां पहुंच कर मुझे राहत की सांस लेने का मौका मिला और अच्छा खाना भी मिला।

Panipat Accident News : सरस्वती पूजन के बाद मूर्ति विसर्जन को ले कर जा रहे ट्रैक्टर ने मजदूर को मारी टक्कर, मजदूर की मौके पर मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT