इंडिया न्यूज, बेंगलुरु (Bengaluru air hostess death case) : बेंगलुरु में रह रही एयर होस्टेस की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतक युवती के ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि युवती की मौत का मामला संदिग्ध है और इसे हत्या के केस से इनकार नहीं किया जा सकता। इसी के चलते पुलिस ने युवती की मौत के तीन दिन बाद उसके कथित ब्वॉयफ्रेंड को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है।
पुसिल ने युवक पर हत्या का केस भी दर्ज किया है। ज्ञात रहे कि युवती स्थाई रूप से हिमाचल प्रदेश की निवासी थी। वो मौजूदा समय में बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में स्थित रेणुका रेजिडेंसी के परिसर में रह रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही युवती उक्त युवक को मिलने दुबई से बेंगलुरु आई थी। वहीं पुलिस को दिए अपने शुरुआती बयान में युवक ने बताया था कि युवती की मौत छत से पैर स्लिप करने के बाद नीचे गिरने से हुई थी।
एक ओर बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरकर एयर होस्टेस की मौत हुई है, वहीं पुलिस की जांच के अनुसार यह साजिश है और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि 11 मार्च को मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा, युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए दुबई से बेंगलुरु आई थी और फिर संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि शुरू में आत्महत्या का मामला लग रहा था। अधिकारियों के मुताबिक यह मानने के पर्याप्त कारण हैं कि यह एक हत्या है। घटना के समय उसका व्बॉयफ्रेंड आदेश फ्लैट में था और उसने पुलिस को सूचित किया था, लेकिन उस रात उनके बीच क्या हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…