India News (इंडिया न्यूज), Bengaluru NIA Raid Update, नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा जेल में बंद कैदियों को आतंकी बनाने के मामले में कनार्टक की राजधानी बेंगलुरु सहित सात राज्यों में 17 जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है। जानकारीक के मुताबिक बेंगलुरू प्रिजन रैडिक्लाइजेशन केस में यह कार्रवाई की जा रही है।
वहीं एनआईए रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके को लेकर भी जांच में भी जुटी हुई है। पूर्वी बेंगलुरू के ब्रुकफील्ड स्थित रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को विस्फोट हुआ था, जिसमें कम से कम 10 लोग घायल हुए थे। अब तक की एनआईए जांच से पता चला कि बेंगलुरु सेंट्रल जेल में बंद लश्कर का आतंकी टी नासिर हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कैदियों को कट्टरपंथी बना रहा था। बेंगलुरु पुलिस ने 7 जुलाई, 2023 को 7 पिस्तौल, 4 हथगोले और 1 मैगजीन सहित गोला-बारूद की जब्ती के बाद यह मामला दर्ज किया था। पहले 5 लोग अरेस्ट हुए थे और पूछताछ के बाद एक और गिरफ्तारी हुई थी।
अब तक की एनआईए जांच से पता चला है कि बेंगलुरु सेंट्रल जेल में बंद लश्कर का आतंकी टी नासिर हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कैदियों को कट्टरपंथी बना रहा था। बेंगलुरु पुलिस ने 7 जुलाई, 2023 को 7 पिस्तौल, 4 हथगोले और 1 मैगजीन सहित गोला-बारूद की जब्ती के बाद यह मामला दर्ज किया था। पहले 5 लोग अरेस्ट हुए थे और पूछताछ के बाद एक और गिरफ्तारी हुई थी।
आतंकी टी. नासिर इस मामले में जुनैद अहमद के साथ आरोपी है। नासिर ने बेंगलुरू की केंद्रीय जेल में 5 लोगों को कट्टरपंथी बनाया था। फिलहाल जुनैद अहमद फरार है। एनआईए ने अक्टूबर, 2023 को मामले को संभाला था और तब जुनैद अहमद के घर सहित कई जगहों पर तलाशी ली थी।
यह भी पढ़ें : Farmers Protest Latest News : 22 दिनों से बंद अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे खुला, राहत की मिली सांस