होम / Best Police Station Award 2021 हरियाणा के भट्टू कलां थाने को मिला सम्मान

Best Police Station Award 2021 हरियाणा के भट्टू कलां थाने को मिला सम्मान

• LAST UPDATED : November 20, 2021

केंद्रीय गृह मंत्री ने किया बेस्ट पुलिस स्टेशन ट्राफी से सम्मानित
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Best Police Station Award 2021 भारत के तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों में शामिल जिला फतेहाबाद के भट्टू कलां पुलिस स्टेशन को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित एक समारोह में भट्टू कलां थाने के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश को ट्रॉफी प्रदान की। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इससे पहले भट्टू कलां थाने को वर्ष 2021 के लिए देश के शीर्ष तीन पुलिस थानों में शुमार किया था।

डीजीपी ने दी बधाई (Best Police Station Award 2021)

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरियाणा, पीके अग्रवाल ने फतेहाबाद के एसपी और भट्टू कलां थाने के पूरे स्टाफ को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर मिली यह पहचान राज्य के अन्य पुलिस थानों को पब्लिक सेवा में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करेगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज द्वारा पुलिस में प्रोफैशनलिज्म, टेक्नॉलोजी के उपयोग के माध्यम से सेवा वितरण के मानकों, प्रक्रिया पहल और पुलिसिंग में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाने के दृष्टिकोण को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय प्रति वर्ष देशभर के पुलिस स्टेशनों का सर्वेक्षण कर अपराध दर, मामलों की जांच और निपटान, बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवा जैसे मापदंडों के आधार पर पुलिस स्टेशनों का चयन करता है।

Also Read : Hssc Decision कई परीक्षाएं की स्थगित

Also Read : Earthquake In Rajasthan महसूस किए गए झटके

Connect With Us : Twitter Facebook