इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Bhagwant Maan In India News Punjab Conclave आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने कहा कि हमारा काम तो नवजोत सिंह सिद्धू करते हैं क्योंकि वो बार-बार अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलते हैं। सिद्धू से खुद अब उनकी ही पार्टी दुखी है। शायद उनकी कोई इच्छा पूरा नहीं हो रही। अब वो केजरीवाल के घर के बाहर बैठे थे तो उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि वो पंजाब संभाल लें। किसी भी मंच पर सिद्धू जब पंजाब के बारे में बोलते हैं तो रेत के बारे में, किसी भी रैकेट के खिलाफ बोलते तो अच्छा लगता है।
मान ने कहा कि जब से केजरीवाल दिल्ली के सीएम तब से मुफ्तखोरी बंद हुई है। वहीं मान ने कहा कि पंजाब में स्मार्ट स्कूल नहीं हैं, स्कूलों के बाहर रंग अच्छा किया गया है, बाहर से रंग कर स्मार्ट नहीं बनाया जा सकता। टीचर पानी की टंकियों पर बैठे हैं। जिन टीचरों ने लोगों को भविष्य बनाना है, उनका भविष्य सही नहीं है। मनीष सिसोदिया के आने पर अब मामला दर्ज करने की बात बोल रहे हैं, लेकिन अब ये लोग पता नहीं क्यों ऐसा कर रहे हैं। आप लोग, दिल्ली के स्कूलों में जाओ, हमें कोई दिक्कत नहीं है। केजरीवाल के ऊपर निजी टिप्पणी केवल सीएम ही कर रहे हैं।
Read More : India News Punjab Conclave हर किसी के काम करने का तरीका अलग : चन्नी
किसानों को अगर बचाना है, तो उसके लिए बैठकर काम करना होगा। बकायदा तौर पर कुछ काम देना होगा, क्योंकि फसल तो कई बार बारीश के कारण भी खराब हो जाती है। कोई ओर आइडिया दिया जाएगा कि वो कोई और काम कर सकें, ताकि उनके घरों में हर महीनो रुपए आ सके। किसान ताकि भंगड़े डाल सके। इसके लिए मिलकर काम करेंगे।
Also Read: Grewal In India News Punjab Conclave राजनीति में किसी को हिंसक नहीं होना चाहिए
Also Read : Raja Warring In India News Punjab Conclave प्रदेश में बस माफिया पर कसी लगाम : वड़िंग